10 एरिक एंगल
कर्ट एंगल इस साल हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा बन गए। उन्हें एक सबसे सम्मानित रैसलर के तौर पर जाना और माना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि कर्ट के भाई एरिक भी WWE के लिए काम करते थे। साल 2000 के सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में एरिक कि पहली झलक मिली थी। जब वो अंडरटेकर के खिलाफ अपने भाई कि मदद करने आए थे, और उनकी वजह से ही कर्ट ने चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद उन्हें एक डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया, और उनकी अगली झलक हमें देखने को मिली 2003 के स्मैकडाउन पर जहां उन्होंने फिर से अपने भाई को चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। ये मैच था ब्रॉक लैसनर के खिलाफ और उन्होंने अगले हफ्ते एरिक पर अटैक कर दिया था। इसके बाद उन्हें कम्पनी ने रिलीज़ कर दिया था.
Edited by Staff Editor