8 रिक स्टाइनर
रिक स्टाइनर हर हिसाब से एक लैजेंड हैं। उन्होंने WCW के अपने दिनों में 8 बार टैग टीम चैंपियनशिप, और एक एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और वर्ल्ड टीवी टाइटल जीता है। WWE के अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने 2 बार टैग टीम टाइटल्स जीते हैं। इसके बावजूद जब भी स्टाइनर ब्रदर्स के बारे में बातें होती हैं तो हमें स्कॉट स्टाइनर ही याद आते हैं। स्कॉट ने 3 वर्ल्ड चैंपियनशिपस जीती हैं, पर हम उन्होंने सामोआ जो और रिक फ्लेयर के रैन्ट्स के लिए जानते हैं। स्कॉट WCW के सातवें ट्रिपल क्राउन चैंपियन थे और सिर्फ यहीं नहीं, उन्होंने WWE में ट्रिपल एच से वर्ल्ड चैंपियनशिप लगभग जीत ही ली थी. अगर ये मान भी लिया जाए कि स्कॉट का करियर बड़ा था, तो ये भी नकारा नहीं जा सकता कि रिक का करियर ज़बरदस्त था।
Edited by Staff Editor