7 रॉकिन' रॉबिन
औरेलियन 'ग्रीज़्ली' स्मिथ की बेटी रॉकिन' रॉबिन ने 1988 में विमेंस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था। उसके बाद अगले दो साल तक उन्हें उस टाइटल के लिए कोई भी नहीं हरा पाया था। आखिरकार जब 1990 में उन्होंने प्रॉफेशनल रैसलिंग इंडस्ट्री को अलविदा कहा तो प्रमोशन ने उस टाइटल को ही खत्म कर दिया। वैसे तो उनका सफर बेहद ज़बरदस्त था, लेकिन बहुत कम ही उनके टैलेंट की कदर करते हैं, या उनकी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं। वही दूसरी तरफ लोग उनके भाई जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स को प्रोत्साहन दे रहे थे, क्योंकि वो उस वक़्त रैसलिंग में एक अच्छा नाम बना रहे थे. वो भले ही एक विलन की तरह पेश आए, मगर लोग रैंडी सैवेज और हल्क हॉगन के साथ उनके मैचेज में उनको ही चीयर करते थे.
Edited by Staff Editor