6 जॉन लॉरीनाइटिस
WWE में अपने 'पीपल पावर' बोलने से पहले जॉन कई प्रोमोशंस, जैसे कि WCW और AJPW में रैसलिंग कर चुके हैं। लॉरीनाइटिस ने कुछ बेहद हाई प्रोफाइल मैचेस में हिस्सा लिया हैं, जैसे कि मितसुहारु मिसावा के साथ ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुई फाइट, जॉन लॉरीनाइटिस का इन रिंग नाम रोड वारियर एनिमल था और ये रोड वारियरस/लेगिन ऑफ़ डूम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। इन्होने हॉक के साथ मिलकर कई टैग टीम चंपियनयशिप जीती, खुद WWE में इन्होंने 3 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती - 2 बार हॉक के साथ और एक बार हेइडेनरीच के साथ। इतने बड़े और इलस्ट्रस करियर के बावजूद, एक सिंगल्स रैसलर के तौर पर इन्हें इनके भाई ने ओवरशैडो कर दिया।
Edited by Staff Editor