5 बो डैलस
बो और ब्रे दोनों सगे भाई हैं। इनके पिता भूतपूर्व WWE सुपरस्टार, इरविन आर. सचैस्टर हैं जिन्हे हम सब IRS के नाम से जानते हैं। एक तरफ जहाँ बो अब भी एक जॉबर कि तरह काम कर रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ उनके भाई ब्रे दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। ब्रे वायट WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। बो और ब्रे दोनों ही FCW से NXT तक का लम्बा सफर तय करके आए हैं, और एक तरफ जहाँ ब्रे पहले हस्की हैरिस का किरदार निभाते थे, तो वहीँ बो आज भी बो-लीव वाला गिमिक करते हैं.
Edited by Staff Editor