4 मैट एनओए'इ/रोज़ी
मैट एनओए'इ को शायद WWE यूनिवर्स पहचान सकेगी। अगर नहीं तो वो शायद उनके दूसरे नाम रोज़ी को जानती होगी। जी हाँ, ये रोमन रेंस के सगे भाई हैं और पहले टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। रोज़ी पहले 'थ्री मिनट वार्निंग' नाम कि टैग टीम का हिस्सा थे, और उसके बाद उन्होंने हरिकेन के साथ अपनी टैग टीम बनाई। उन्हें 2006 में कम्पनी से रिलीज़ कर दिया गया। इसके कुछ साल बाद रोमन रेंस की WWE में एंट्री हुई। उन्होंने जो टैग टीम या ग्रुप डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के साथ बनाया वो बहुत ही पावरफुल था। जब से ये ग्रुप टूटा, उसके बाद से रोमन अब तक 3 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुकें हैं। रेंस ने WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती हैं, और एक बार टैग टीम चैंपियन भी रह चुकें हैं. यहीं नहीं, वो 2015 के रॉयल रम्बल विनर भी रह चुके हैं।