#9 हीथ स्लेटर
NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने एक बार कहा था कि प्रोफेशनल रैसलिंग में परफॉरमर्स यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि व्यूर्स को यह न लगे की वे अपना समय खराब कर रहे हैं और यही इसकी सबसे बड़ी कला है। आज के समय में कंपनी के भीतर कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें हद से ज्यादा टेलीविजन एक्सपोजर मिला है, इसके बाद भी वो अभी भी यह साबित करने में लगे हैं कि वे किसी का समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं। लेकिन हीथ स्लेटर उनमें से एक नहीं हैं। हीथ स्लेटर फिलहाल किसी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हैं लेकिन इसके बाद भी दर्शक उनका काफी हौसलाअफजाई करते हैं। अगर इस पूर्व 3MB सुपरस्टार को किसी अच्छे स्टोरीलाइन में अगर शामिल किया जाता है तो वे इस शो के सबसे बड़े मनोरंजक व्यक्ति बनकर सामने आएंगे। इस वक्त रायनो और इनके जोड़ी को अलग कर देना चाहिए और स्लेटर को टीवी पर आने का ज्यादा मिलना चाहिए।