#8 अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज ने टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि वे इस वक्त मेन रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली इन – रिंग परफॉरमर हैं। लेकिन उनके साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वे टाइटस वर्ल्ड वाइड में टाइटस ओ नील के महज सहायक प्रतीत होते हैं। WWE अगर इनको टैग टीम पार्टनर से अलग नहीं करता है तो वे अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। रॉ टैग टीम टाइटल्स को जीतने की कई नकाम कोशिश के बाद टाइटस वर्ल्ड वाइड प्रभावहीन दिखाई देने लगा है व अपोलो को सिंगल मुकाबले में इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा।
Edited by Staff Editor