#7 रुसेव
अगर यह आर्टिकल स्मैकडाउन लाइव के 8 मई के एपिसोड से पहले लिखा गया होता तो रुसेव को उसमें संभवतः पहला स्थान मिला होता। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ज्यादातर फैन्स उनका हौसलाअफजाई करना पसंद करते हैं लेकिन WWE उनको हील के रूप में पेश करता रहा। हालांकि अब इनकी स्थिति अच्छी लग रही है और स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन को हराकर उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के बाद भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE पूरी तरह से इनके क्षमता को भुना नहीं सका है। अगर यह पूर्व यूएस चैंपियन कुछ और महीने हील बना रहता है तो यह WWE में इस साल की सबसे बड़ी बुकिंग होगी।
Edited by Staff Editor