#6 द क्लब
WWE 6 महीने से ज्यादा किसी टैग टीम को उपयोगी बनाए रखने में संघर्ष करता है। लेकिन इस कड़ी में द न्यू डे,द उसोज और द बार अपवाद साबित हुए हैं। कई टैग टीमों को हमने एनएक्सटी से मेन रोस्टर में शामिल होते देखा है। लेकिन उन्हें मेन रोस्टर उस तरह की पहचान नहीं मिल पाती है। इसके सबसे बड़े उदाहरण द क्लब ( ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन) है एनएक्सटी से मेन रोस्टर में शामिल हुए हैं। शुरूआती दौर में यह जोड़ी एजे स्टाइल्स के साथ कई टैग टीम टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं, लेकिन वो पिछले 13 महीने में शायद ही रिंग में दिखाई दिए हैं। स्मैकडाउन से जुडने के बाद इनकी स्थिति में सुधार आ सकती है पर फिलहाल कुछ भी कहना काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor