#4 द रिवाइवल
स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर की चोट की वजह से मेन रोस्टर में द रिवाइवल अपने पहले आठ महीने में आगे नहीं बढ़ सका और इस वजह से रॉ में साल 2017 में दिखाई नहीं दिए। लेकिन दिसम्बर में फिट घोषित होने के बाद भी इस जोड़ी का टीवी पर दिखाई न देना समझ के परे है। पिछले पांच महीने से डॉसन और विल्डर मेन इवेंट में दिखाई दिए हैं, लेकिन रॉ में उनकी असामान्य गैरमौजूदगी की वजह से उन्हें कई निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है। द रिवाइवल WWE मैच ऑफ द ईयर में शामिल रहे हैं तो इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वे मेन रोस्टर से जुड़े रहने के हकदार हैं। लेकिन फिलहाल वो कुछ ख़ास करते नहीं दिखाई दे रहे हैं।
Edited by Staff Editor