#2 रोंडा राउजी
WWE ने कुछ समय पहले इस पीढ़ी की सबसे दमदार रैसलर्स में से एक रोंडा राउजी को जोड़ा है और उन्होंने रैसलमेनिया 34 के दौरान ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ इन रिंग डेब्यू किया था। हालांकि वे इस हफ्ते रॉ में दिखाई नहीं दी लेकिन पिछले दो हफ्ते वे मिकी जेम्स के साथ नटालिया से भिड़ते दिखाई दीं। बिहाइंड द सीन्स की दृष्टी से बात करें तो नटालिया और रोंडा का मुकाबला ठीक है लेकिन टीवी पर इन्हें दिखाने की कोई तुक नहीं है। बेशक यह एक अच्छी स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है लेकिन फिलहाल इसमें दम नहीं दिखाई दे रहा है
Edited by Staff Editor