10 WWE सुपरस्टार्स जो नॉन-रैसलिंग फैंस में बेहद पॉपुलर हैं

716e5-1501499470-800

रैसलिंग की दुनिया हर दशक बदलता रहता है। 1980 के दशक में इसका इस्तेमाल फिल्म, टीवी, संगीत आदि से रिलेशनशिप बनाने के लिए किया जाता है वहीं 90 के दशक में यह इंट्रेस्ट पूरी तरह खत्म हुआ। जैसे जैसे अमेरिका में पॉप कल्चर बढ़ता गया WWE ने फिर ट्रेंड सेट करने शुरू कर दिया। उस एरा के स्टार्स अब नॉन रैसलिंग फैंस के बीच में बेहद लोकप्रिय हैं। कंपनी हर वक्त कुछ ऐसे सुपरस्टार्स लेकर आती है जो सभी के दिलों की धड़कन होते हैं और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल देते हैं। आइए नज़र डालते हैं 10 WWE सुपरस्टार्स पर जो नॉन-रैसलिंग फैंस में भी बेहद पॉपुलर हैं

Ad

हल्क होगन

प्रोफेशनल रैसलिंग की जब भी बात की जाती है तो हल्क होगन का नाम सबसे पहले सामने आता है। होगन की पॉपुलैरिटी दर्शाती है कि 80 के दशक में रैसलिंग पॉप क्लचर का एक अहम हिस्सा था। होगन ने ही द रॉक और जॉन सीना के हॉलीवुड जाने की राह खोली है। होगन 80 के दशक में सबसे पॉपुलर रैसलर थे। वह काफी मूवीज़ का भी हिस्सा रहे हैं। हालांकि मौजूदा वक्त में उनकी रेप्युटेशन थोड़ी खराब हुई है।

आंद्रे द जायंट

a5880-1501501409-800

जहां हल्क होगन ने कई सुपरस्टार्स का रैसलिंग करियर उनके साथ रिंग में लड़कर बनाया था, वहीं वह सुपरस्टार जिन्होंने होगन को टॉप रैसलर बनाया था - वह थे आंद्रे द जायंट। आंद्रे 70 के दशक में सबसे बड़े स्टार थे। आंद्रे अपने करियर में 15 साल तक अपराजित रहे थे और अल्टीमेट सुपरस्टार थे। आंद्रे की पर्सनालिटी भी काफी शानदार थी और वह फैंस के बीच में बेहद पॉपुलर थे। वह काफी मूवीज में भी नज़र आये।

जॉन सीना

a74e4-1501190469-800

21वीं सदी के हल्क होगन कहे जाने वाले जॉन सीना की पॉपुलैरिटी का कोई सानी नहीं है। हालांकि उन्होंने रिंग में होगन या रॉक के लेवल तक नहीं पहुंच पाए लेकिन वह बेहद पॉपुलर हैं और टॉक शो से लेकर अवार्ड सेरेमनी तक WWE को रिप्रेजेंट करते हैं। सीना ने टीवी में भी काफी शो किए हैं और हॉलीवुड में भी कई मूवीज़ कीं हैं। सीना ने चैरिटी के लिए भी काफी काम किया है और वह WWE के चेहरे हैं। सीना अभी भी रिंग में एक्टिव हैं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

80cd0-1501502403-800

रैसलिंग फैंस हमेशा से ही बहस करते हैं कि कौन सा रैसलर WWE का अब तक का सबसे बेहतरीन रैसलर है। एक नाम जो काफी फैंस की लिस्ट में टॉप पर आता है वह है स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। रॉक के साथ मिलकर ऑस्टिन ने WWE की पॉपुलैरिटी बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह 90 के दशक में WWF के पूरे प्रोग्राम होस्ट करते थे और WWF के सबसे पॉपुलर फेस थे। ऑस्टिन ने एटीट्यूड एरा को सबसे महानतम एरा बनाने में मदद की थी और अब वह WWE से पॉडकास्ट के रूप में जुड़े हुए हैं।

जेसी वेंच्यूरा

b70e4-1501491030-800

80 के दशक के पॉपुलर कमेंटेटर जेसी वेंच्यूरा सबसे पॉपुलर नॉन रैसलर में से एक हैं। वह 90 के दशक में पॉलिटिक्स से जुड़े रहे और ब्रुकलिन पार्क के मेयर भी रहे। उन्हें फिर मिनीसोटा का गवर्नर भी चुना गया था। वेंच्यूरा एक विवादस्पद हस्ती थे और उन्होंने 9/11 के हमले पर ऑफिशियल्स पर शक भी किया था।

मिक फॉली

bfd5f-1501491879-800

WWE के सबसे सफल एरा के रैसलर मिक फॉली सबसे पॉपुलर हस्तियों में से एक हैं। वह लगातार टीवी में, फिल्म पर्सनालिटी के रूप में, लेखक और अन्य कई रोल में नज़र आते रहते हैं। वह रिंग में अपने अनुभव के बारे में लिखते हैं और उनकी किताबें बेहद पॉपुलर हैं। मिक ने बच्चों के लिए कई किताबे भी लिखी हैं और टीवी शो में दिखाई देते हैं। उन्होंने काफी चैरिटी का भी काम किया है।

सीएम पंक

c3df4-1501492560-800

मंडे नाइट रॉ में पाइप बॉम्ब डिलीवर करने वाले पंक का उस एपिसोड के बाद जीवन बदल गया। वह स्पोर्ट के सबसे चहेते नामों में से एक हैं। पंक WWE के काफी समय तक चेहरे थे और उनकी जॉन सीना के साथ कई शानदार फिउड्स हुईं थीं। वह जल्द ही WWE चैंपियन बना दिए गए थे और कई टीवी शो में भी नज़र आये हैं। पंक UFC का भी हिस्सा रहे हैं और कॉमिक बुक्स से भी जुड़े हुए हैं।

ब्रॉक लैसनर

c5cc2-1501493432-800

रैसलिंग और MMA से जुड़े हुए एक और बड़े नाम हैं ब्रॉक लैसनर। लैसनर ने अपने करियर में रैसलिंग, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और प्रोफेशनल फुटबॉल में भी नज़र आये हैं। उनका UFC करियर भी काफी सफल रहा और वह हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। अपनी शरीरक ताकत के कारण वह काफी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं और सभी के बीच बेहद पॉपुलर हैं।

क्रिस जेरिको

4dcf6-1501494439-800

क्रिस जेरिको WWE के सबसे पॉपुलर रैसलर्स में से एक हैं। एटीट्यूड एरा से अपने करियर की शुरआत करने वाले जेरिको पिछले 15 सालों से WWE के साथ जुड़े हुए हैं। उनका एक बैंड भी है जिसने 6 स्टूडियो एल्बम बनाए हैं। जेरिको एक लेखक भी हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी है। जेरिको डांसिंग विथ द स्टार्स का भी हिस्सा रहे हैं और वहां से भी उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है।

द रॉक

38091-1501495501-800

द रॉक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर रैसलर्स में से एक हैं। एटीट्यूड एरा में उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक साथ कई फिउड्स की थी। उनका मूवी करियर भी बेहद सफल रहा है और उन्होंने कई सफल मूवी की हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। रॉक बेहद पॉपुलर हैं और वह अब WWE में गेस्ट अपीयरेंस देते रहते हैं। रॉक कई टीवी शो में भी नज़र आ चुके हैं। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications