जॉन सीना
21वीं सदी के हल्क होगन कहे जाने वाले जॉन सीना की पॉपुलैरिटी का कोई सानी नहीं है। हालांकि उन्होंने रिंग में होगन या रॉक के लेवल तक नहीं पहुंच पाए लेकिन वह बेहद पॉपुलर हैं और टॉक शो से लेकर अवार्ड सेरेमनी तक WWE को रिप्रेजेंट करते हैं। सीना ने टीवी में भी काफी शो किए हैं और हॉलीवुड में भी कई मूवीज़ कीं हैं। सीना ने चैरिटी के लिए भी काफी काम किया है और वह WWE के चेहरे हैं। सीना अभी भी रिंग में एक्टिव हैं।
Edited by Staff Editor