स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
रैसलिंग फैंस हमेशा से ही बहस करते हैं कि कौन सा रैसलर WWE का अब तक का सबसे बेहतरीन रैसलर है। एक नाम जो काफी फैंस की लिस्ट में टॉप पर आता है वह है स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। रॉक के साथ मिलकर ऑस्टिन ने WWE की पॉपुलैरिटी बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह 90 के दशक में WWF के पूरे प्रोग्राम होस्ट करते थे और WWF के सबसे पॉपुलर फेस थे। ऑस्टिन ने एटीट्यूड एरा को सबसे महानतम एरा बनाने में मदद की थी और अब वह WWE से पॉडकास्ट के रूप में जुड़े हुए हैं।
Edited by Staff Editor