विंस मैकमैहन
अब तक कि जितने भी विवाद के बारे में बात हुई और जो अभी भी WWE में हो रही हैं, उन सबके पीछे दिमाग इस मास्टरमाइंड का है, जिनका मानना है कि कोई भी विवाद या रिएक्शन अच्छा है। उन्होंने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है, फिर चाहे वो मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब हो या कोई और, हर तरीके से इन्होंने कम्पनी को फायदा ही पहुंचाया है। एरिक बिशफ ने भले ही कहा हो कि 'कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट्स कैश', पर उसे अमल में विंस ही लाते हैं। लेखक: एलेक्स पोड़गोरस्कि, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor