स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड एक समय पर सबके चहेते थे, पर कई लोग उन्हें नापसंद करते थे और उसकी वजह थी उनकी एन्टी-अथॉरिटी इमेज जिसमें वो काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। साथ ही लगातार बीयर पीने वाले एक रैसलर। इसकी वजह से लोगों ने WWF को धमाल समझ लिया था, तो वहीं कई लोग इसे बच्चों के लिए हानिकारक समझते थे। WWF और विंस ने इसका फायदा उठाया और स्टोन कोल्ड संग कई सैगमेंट रिकॉर्ड किए। जिससे काफी आर्थिक लाभ हुआ।
Edited by Staff Editor