ट्रिपल एच
2002 से 2005 तक टेरर हो या फिर डी जनरेशन एक्स के साथ उनकी साझेदारी, स्टेफनी के संग रहकर मिली हीट हो या अथॉरिटी के रूप में मिली हीट, ट्रिपल एच का 20 साल लम्बा करियर इसकी बानगी रहा है। कई लोग तो मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब में भी उनका हाथ मानते हैं। यहां ये बताते चले कि कई लोग उनकी शुरुआती कामयाबी का श्रेय 'स्टेफनी का पति' होने को देते हैं लेकिन ट्रिपल एच ने कभी भी उसको नकारा नहीं, ना ही उसे समाप्त किया क्योंकि वो इसके माध्यम से मिली हीट को अपनी तरक्की के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
Edited by Staff Editor