जिंदर महल
2017 में सबको जिंदर की उपस्थिति और मेन इवेंट पिक्चर तक जाने वाली कहानी ने चौंका दिया था। एक तरफ उनके समर्थक ये कहते हैं कि उनमें एक अलग ही करिज़्मा है और वो टाइटल पिक्चर में एक नई ताज़गी लाए हैं क्योंकि अब तक कुछ चुनिंदा ही इसका भाग थे। वो ये भी कहते कि अगर कम्पनी को एशियाई देशों, खासकर इंडिया में अपनी धमक बढ़ानी है तो जिंदर उसका सबसे अच्छा ज़रिया है। वहीं उनके धुर विरोधी ये कहते हैं कि ना तो उनमें रिंग या माइक स्किल्स हैं और सिवाय शरीर के ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर उन्हें मान होना चाहिए।
Edited by Staff Editor