हल्क होगन
अपने एक दशक लंबे करियर में उन्होंने काफी कन्ट्रोवर्सी पैदा की है, जिसमें उनका इनरिंग फाइट किए बिना रैसलमेनिया IX पर WWF चैंपियनशिप जीत जाना शामिल है। वो कहानी और मैचेज़ कि रूपरेखा बदल देते थे ताकि उन्हें जीत मिले। उन्होंने भले ही दुनिया भर में शो किए, मूवी में एक्टिंग भी की, एड्स किए, पर उनका कन्ट्रोवर्सी से नाता कभी टूटा नहीं। उन्होंने जब NWO ज्वॉइन किया तो लोगों ने उन पर कूड़ा फेंका क्योंकि वो हील बनना चाहते थ और इस वजह से मनडे नाइट वार्स में WCW को WWE से ज़्यादा फायदा मिला। उसके बाद उन्होंने अपना प्रभुत्व TNA में भी दिखाना चाहा पर उसने उन्हें और कंपनी को नुकसान ही पहुंचाया।
Edited by Staff Editor