रोमन रेंस
रोमन शायद ऐसे बेबीफेस हैं जिन्हें फैंस नापसंद करते हैं। उनके मैचेज़ देखने के लिए फैंस आते हैं और जो उन्हें नहीं पसन्द करते हैं, वो ये देखने आते हैं कि काश वो हारें। WWE उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है और इसके लिए वो हर पैंतरे को आजमा रही है ताकि फैंस उन्हें पसंद करें, पर इससे लाभ कम और नुकसान ज़्यादा हो रहा है। इसके बावजूद कम्पनी ये मानती है कि कोई भी कन्ट्रोवर्सी बुरी नहीं होती क्योंकि कुछ भी हो पैसा तो आ ही रहा है और वही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Edited by Staff Editor