10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग को तहस-नहस कर दिया

WWE रिंग अपने कम्फर्ट के लिए नहीं जानी जाती। जब भी कोई सुपरस्टार रिंग में उतरता है तो दर्द से कराहते हुए ही बाहर आता है। कुछ सुपरस्टार्स रिंग में इतने इंटेंस हो जाते हैं कि एक दूसरे की धुनाई में रिंग को भी नहीं बक्शते। कभी-कभी रोप में आ रहे तनाव से रिंग टूट जाती है तो कभी-कभी रैसलर्स के गिरने से पड़ने वाले इम्पैक्ट के वजह से टूट जाती है। रिंग कितनी मजबूत होती है इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रॉयल रम्बल जैसे इवेंट्स में जहां एक बार में 10 से अधिक रैसलर्स रिंग में होते है, रिंग उनका भार आसानी से झेल लेती है। रिंग का टूटना काफी गंभीर होता है, आइये नज़र डालते हैं 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग को को तहस-नहस कर दिया।

Ad

क्रिस जैरिको

youtube-cover
Ad

2002 की नो मर्सी युवा ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच शानदार हैल इन ए सेल के लिए जानी जाती है, लेकिन उस रात बुकर टी और गोल्डस्ट के खिलाफ एक टैग टीम मैच में जैरिको एक क्रॉस बॉडी मूव लगाने गए जिससे टर्नबकल टूट गया और रोप खुल गई। जैरिको मैट में गिर गए और सौभाग्यवश उन्हें चोट नहीं आई। इस दखल के बाद भी क्रिस्चियन और क्रिस जैरिको ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीता और रिंग टेकनिशियन ने रोप को अगले मैच के लिए ठीक किया।

रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिउड PG एरा की सबसे बेहरीन फिउड में से एक है। स्ट्रोमैन WWE मेन रोस्टर के सबसे डोमिनेंट परफॉर्मर्स में से एक हैं और रोमन रेंस सीना के बाद WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार। रेंस मुकाबले में सुपरमैन पंच देने गए और स्ट्रोमैन ने उसे भांप लिया और उन्हें रिंग के कार्नर में तेज़ी से फेंका जिससे रोप पूरी तरह से खुल गया।

नेक्सस

youtube-cover
Ad

नेक्सस का रॉ सेट को तहस-नहस करना WWE के पिछले कुछ सालों की सबसे मज़ेदार चीज़ों में से एक हैं। NXT के पहले सीजन का हिस्सा रहे इस दल के लीडर वेड बैरेट थे। सभी सुपरस्टार्स WWE में अपना नाम कमाने की कोशिश में थे। मेन इवेंट में जॉन सीना और सीएम पंक की भिड़ंत थी लेकिन मैच में नेक्सस ने दखल दिया और पूरे रिंग को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने फिर एनाउंस टेबल तोड़ दिया और मैट को फाड़कर लकड़ी को एक्सपोज़ कर दिया।

केन

youtube-cover
Ad

केन WWE के सबसे डेसट्रक्टिव फोर्स में से एक हैं और रॉ 2000 के एक एपिसोड में उन्होंने अंडरटेकर को चोकस्लैम दिया था। इस सैगमेंट में केन ने अपने भाई को चोकस्लैम मारने के बाद उनकी मोटरसाइकिल पर बैठकर गए। यह समरस्लैम 2000 का बिल्ड अप था जिसमें केन ने पहली बार अपना मास्क लूज़ किया था।

बिग शो

youtube-cover
Ad

अंडरटेकर सबसे अल्टीमेट पेशेवर रैसलर थे और हमेशा स्टोरीलाइन के लिए काम करते थे। बिग शो को रॉ में रोक पाना नामुमकिन हो रहा था और अंडरटेकर की उनसे भिड़ंत करवाई गई। लेकिन बिग शो ने अंडरटेकर को चोकस्लैम मारा जिससे रिंग टूट गया और अंडरटेकर रिंग के अंदर चले गए। जिम रॉस ने इस मैच की पर्फेक्ट कमेंट्री की थी और इस सेगमेंट को और भी मज़ेदार बनाया था।

अंडरटेकर

youtube-cover
Ad

समरस्लैम में ऐज VS अंडरटेकर के बीच हैल इन ए सेल मैच में मुकाबला हुआ था और इसे कॉम्पिटिशन के बेहतरीन मैचों में से एक माना जाता है। यह मैच PG एरा का था जिसमें ऐज को लैडर के ऊपर से अंडरटेकर ने चोकस्लैम मारा और वह रिंग तोड़ते हुए नीचे चल गए। यह एक बेहतरीन नज़ारा था और सभी इस मूव से शॉक में थे। रिंग के अंदर एयर बैग होता है जिससे ऊपर से गिरने का इम्पैक्ट कम हो जाता है।

कैक्टस जैक

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच VS कैक्टस जैक की राइवलरी सबसे बेहतरीन फिउड्स में से एक है और उनके बीच हुए तीसरे हैल इन ए सेल मैच में ट्रिपल एच ने एक रिवर्स पाइलड्राइवर लगाया जिससे कैक्टस जैक सेल तोड़ते हुए रिंग में आ गिरे। उनके सेल से गिरते ही रिंग पूरी तरह टूट गयी और दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो

youtube-cover
Ad

बिग शो रिंग को तहस नहस करने के लिए जाने जाते हैं और यह तीसरा मौका था जब वह रिंग के टूटने में मौजूद रहे थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के एक सुप्लेक्स से रिंग टूट गया और रेफरी भी बाहर फेंका गए। WWE यूनिवर्स के लिए यह अद्भुत नज़ारा था। यह एक शानदार मैच था और इस मैच ने ब्रॉन स्ट्रोमन को एक नयी पहचान दी। उन्होंने बिग शो की जमकर धुनाई की और खुद को मॉन्स्टर साबित किया।

मार्क हेनरी और बिग शो

youtube-cover
Ad

मार्क हेनरी के सामने उस समय कोई भी नहीं टिक पा रहा था और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए वेंजेंस 2011 में बिग शो का सामना हेनरी से हुआ था। मैच में टॉप रोप से सुपरप्लेक्स मारने से रिंग पूरी तरह टूट गई और WWE के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ था। हालांकि मैच उतना मज़ेदार नहीं था लेकिन रिंग टूटने से यह WWE के यादगार मोमेंट्स में से एक बन गया था।

बिग शो और ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

स्मैकडाउन के 1999 के एक एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने बिग शो को टॉप रोप से एक बेहतरीन सुपलैक्स दिया था। बिग शो और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी काफी इंटेंस थी और इस राइवलरी ने ब्रॉक को WWE में पहचान दी। उन्होंने बिग शो के साथ कई शानदार मैच लड़े। इस मैच में लैसनर की ताकत और मजबूती देखने को मिली और यह WWE के इतिहास के सबसे बड़े मोमेंट्स में से एक था। लेखक: डेनियल मेसी, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications