कैक्टस जैक
ट्रिपल एच VS कैक्टस जैक की राइवलरी सबसे बेहतरीन फिउड्स में से एक है और उनके बीच हुए तीसरे हैल इन ए सेल मैच में ट्रिपल एच ने एक रिवर्स पाइलड्राइवर लगाया जिससे कैक्टस जैक सेल तोड़ते हुए रिंग में आ गिरे। उनके सेल से गिरते ही रिंग पूरी तरह टूट गयी और दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया।
Edited by Staff Editor