ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो
बिग शो रिंग को तहस नहस करने के लिए जाने जाते हैं और यह तीसरा मौका था जब वह रिंग के टूटने में मौजूद रहे थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के एक सुप्लेक्स से रिंग टूट गया और रेफरी भी बाहर फेंका गए। WWE यूनिवर्स के लिए यह अद्भुत नज़ारा था। यह एक शानदार मैच था और इस मैच ने ब्रॉन स्ट्रोमन को एक नयी पहचान दी। उन्होंने बिग शो की जमकर धुनाई की और खुद को मॉन्स्टर साबित किया।
Edited by Staff Editor