बैरन कॉर्बिन ने अपने डेब्यू के बाद आंद्रे द जायंट मैमोरियल बैटल रॉयल जीतकर सबको चौंका दिया था। जिसके बाद सब उम्मीद कर रहे थे कि बैरन आने वाले समय मे काफी कुछ हासिल कर लेंगे। इसके बाद से ही इनकी बुकिंग काफी खराब होने लगी जिसके बाद इनका करैक्टर फैंस को बोरिंग लगने लगा। इन्होंने मनी इन द बैंक जीतकर सबको चौंका दिया और फिर से इन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। लेकिन जब इन्होंने अपने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जिंदर महल के ऊपर कैश इन किया, तब फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि बैरन नए WWE चैंपियन बनेंगे लेकिन उनका यह सपना तब टूटा तब जिंदर महल ने पिछे से आकर बैरन को पिन कर दिया था।
Edited by Staff Editor