10 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बैकस्टेज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

roman-reigns-18-1471947718-800

प्रोफेशनल रैसलर्स की ज़िंदगी काफी मुश्किल होती है। उन्हें न सिर्फ कड़े शेड्यूल को फॉलो कर रोज़ अपनी बॉडी लाइन पर लगानी पड़ती है बल्कि उन्हें लॉकर रूम में भी अजीबोगरीब कैरक्टर्स से डील करना पड़ता है, जिसके चलते सभी साथ रैसलर्स से अच्छा संबंध बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर किसी रैसलर से कोई गलती हो जाती है, तो पूरे लॉकर रूम द्वारा उनका बहिष्कार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। रैसलिंग की दुनिया में काफी बैकस्टेज पॉलिटिक्स भी होती है, जिससे बच पाना काफी मुश्किल होता है। आइए नज़र डालते हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स पर जिनका बैकस्टेज में बहिष्कार किया गया है...


रोमन रेंस

रोमन रेंस WWE का चेहरा हैं, लेकिन अफवाहों की माने तो उन्हें बैक स्टेज में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। इसका मुख्य कारण उनका वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करना बताया जाता है। जिसके चलते उन्हें WWE से 30 दिन का सस्पेंशन मिला था और उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था। काफी अख़बारों ने यह भी दावा किया था कि रेंस को लॉकर रूम से पब्लिक में माफ़ी मांगनी पड़ी थी।

डॉन कैलिस

don-callis-1498567445-800

डॉन कैलिस WWE में द जैकाल नाम से मशहूर थे और उन्हें WWE लॉकर रूम में ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था। उन्हें किसी भी बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ता था और वह बाकी रोस्टर से अलग रहते थे। उन्हें किसी कारणवश लॉकर रूम से निकाल दिया गया था और जैकाल ने खुद यह बात कही है कि वह ऐसी ट्रीटमेंट डिज़र्व करते थे।

द मिज़

the-mi-1498567507-800

मिज़ को भी बैकस्टेज में पसंद नहीं किया जाता था, क्योंकि उनकी जड़ें रिएलिटी टीवी में थी। मिज़ ने खुद इस बात की पुष्टि भी की है। मिज़ सामान्यतः वेटरन रैसलर्स के साथ गलत तरीके से पेश आते थे। वह क्रिस बेन्वा के बैग में बैठकर चिकन खा रहे थे, जिससे बेन्वा भड़क उठे और उन्हें लॉकर रूम से निकाल दिया था।

मिस्टर कैनेडी

mr-kennedy-1498567577-800

मिस्टर कैनेडी को WWE का भविष्य कहा जाता था और कंपनी ने उन्हें काफी पुश भी किया था। दुर्भाग्यवश, वह सफल नहीं हो सके। उन्हें लॉकर रूम से भी निकाला गया था क्योंकि वह रैसलिंग के ट्रेडिशन को फॉलो नहीं करते थे। कंपनी छोड़ने के बाद कैनेडी ने बताया कि उनकी रैसलिंग स्टाइल को खतरनाक माना जाता था, जसके चलते रैंडी और जॉन सीना ने उनका विरोध किया।

मैट स्ट्राइकर

matt--1498567649-800

जब मैट स्ट्राइकर WWE स्मैकडाउन का हिस्सा थे, तो उन्होंने लॉकर रूम में कहा था कि रॉ काफी बेहतर है। ब्लू ब्रांड में उस समय द अंडरटेकर, क्रिस बेन्वा और एडी गुरेरो जैसे लैजेंड हुआ करते थे और उनकी यह बात किसी को पसंद नहीं आई, जिसके चलते उन्हें लॉकर रूम से निकाल दिया गया।

रायबैक

ryback-1498567697-800

रायबैक का व्यहवार काफी खराब हुआ करता था, जिसकी वजह से उनकी लॉकर रूम में किसी भी अन्य रैसलर के साथ नहीं पटती थी। जब ववे ने उन्हें पुश करना बंद कर दिया और वह मिड कार्ड रैसलर बनकर रह गए तो उन्होंने सीएम पंक के मूव्स की नक़ल करना शुरू कर दिया।

गोल्डबर्ग

goldberg-1498567774-800

गोल्डबर्ग और क्रिस जैरिको के बीच में तनातनी WCW के समय से चली आ रही थी। गोल्डबर्ग क्रूज़रवेट रैसलर्स के साथ काम नहीं करते थे, जिसके कारण WWE में उनका विरोध हुआ और जैरिको से उनकी फाइट भी हुई। जैरिको ने उन्हें हरा दिया, जिसके बाद गोल्डबर्ग को पब्लिक में माफ़ी मांगनी पड़ी।

मोहम्मद हसन

muhammad-hassan-1498567836-800

मुहम्मद हसन को शुरुआत्त में WWE ने काफी पुश किया था, लेकिन लंदन बम धमाकों के बाद उनके आतंकवादी गिमिक का अंत हुआ। इसके पहले उनकी एडी गुरेरो के साथ बैकस्टेज में भिड़ंत हो चुकी थी। हसन ने अपने फिनिशर कैमल क्लच का इस्तेमाल गुरेरो को करने से मना किया, जबकि उस मूव का आविष्कार गुरेरो के पिता ने किया था।

डेनियल पुडेर

daniel-1498567916-800

WWE टफ इनफ के कंटेस्टंट डेनियल पुडेर को कर्ट एंगल के साथ रिंग में रैसलिंग करने का मौका मिला। लेकिन डेनियल ने उनसे मार खाने की बजाए उन्हें किमुरा लॉक कर दिया, जिससे एंगल का हाथ भी टूट सकता था। रेफरी ने गलत पिन कर जानबुझ कर एंगल को बचाने के लिए मैच को रोका। इसके बाद बैक स्टेज में पुडेर की घोर निंदा हुई और रॉयल रम्ब्ल में सभी वेटेरन रैसलर्स ने उन्हें एलिमिनेट करने के पहले जमकर धुनाई की।

मैलिना

meLina-melina-perez-16288379-1920-1080

लैटिना डीवा मेलिना बैकस्टेज में दूसरी महिला रैसलर्स के साथ हमेशा फाइट में उलझे रहती थी। उन्हें रैसलर्स कोर्ट में वेटेरन द्वारा खूब खरी खोटी सुनाई जाती थी और वह रोने लगती थीं। अफवाहें यह भी है कि कोई भी रैसलर उन्हें पसंद नहीं करता था और लोग उनपर बेट भी लगाते थे कि वह कितने जल्दी रोना शुरू कर देंगी। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा