मिस्टर कैनेडी
मिस्टर कैनेडी को WWE का भविष्य कहा जाता था और कंपनी ने उन्हें काफी पुश भी किया था। दुर्भाग्यवश, वह सफल नहीं हो सके। उन्हें लॉकर रूम से भी निकाला गया था क्योंकि वह रैसलिंग के ट्रेडिशन को फॉलो नहीं करते थे। कंपनी छोड़ने के बाद कैनेडी ने बताया कि उनकी रैसलिंग स्टाइल को खतरनाक माना जाता था, जसके चलते रैंडी और जॉन सीना ने उनका विरोध किया।
Edited by Staff Editor