डेनियल पुडेर
Ad
WWE टफ इनफ के कंटेस्टंट डेनियल पुडेर को कर्ट एंगल के साथ रिंग में रैसलिंग करने का मौका मिला। लेकिन डेनियल ने उनसे मार खाने की बजाए उन्हें किमुरा लॉक कर दिया, जिससे एंगल का हाथ भी टूट सकता था। रेफरी ने गलत पिन कर जानबुझ कर एंगल को बचाने के लिए मैच को रोका। इसके बाद बैक स्टेज में पुडेर की घोर निंदा हुई और रॉयल रम्ब्ल में सभी वेटेरन रैसलर्स ने उन्हें एलिमिनेट करने के पहले जमकर धुनाई की।
Edited by Staff Editor