Ad
सालों से डोल्फ ज़िगलर की प्रतिभा को कम आंका गया है। आज जो रैसलर्स टॉप पर हैं, उन्हें एक समय पर ज़िगलर ने ही पुश दिया था। जैसा को केविन नैश ने कहा था, ज़िगलर ऐसे व्यक्ति है जो दूसरे को अपने सामने बड़ा दिखाते हैं। ज़िगलर अपने हर मैच में रैसलमेनिया के मैच के स्तर का या फिर आपने आखरी मैच के स्तर का प्रदर्शन करते हैं। टेलेविज़न पर ज़िगलर अपने 53% हार चुके हैं और पे-पर-व्यू पर ये आंकड़ा 65% है। इन आंकड़ों के बावजूद भी डोल्फ दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं और विरोधी के रूप में ज़िगलर ज्यादातर रैसलर्स की पहली पसंद होते हैं।
Edited by Staff Editor