Ad
चौंक गए? पिछले कुछ सालों से WWE के टॉप स्टार रहे सैथ रॉलिन्स आपने अधिकतर मैच हार चुके हैं। हम सब जानते हैं कि हील अपने ज्यादातर मैच हारते हैं। लेकिन रॉलिन्स पिछले साल ज्यादातर समय वर्ल्ड चैंपियन थे और बाकि समय चोटिल थे, फिर भी वे इस लिस्ट में कैसे? सैथ को एक बड़ा बेबीफेस टर्न मिल रहा है और आगे क्या होगा ये जानने के लिए मैं उत्साहित हूं। रॉलिन्स अपने WWE करियर पर 215 मैच जीत चुके है, लेकिन इसके लिए उन्होंने 455 मैच भी हारे हैं। ये चौंकानेवाला आंकड़ा है। स्सैथ रॉलिन्स कंपनी के बड़े स्टार हैं और जल्द ही पूरी तरह से बेबीफेस बननेवाले हैं और उम्मीद है की इससे उनका ये आंकड़ा सुधरेगा। उनके प्रसंशकों के लिए ये मजेदार लम्हा है।
Edited by Staff Editor