अगर हारे हुए मैचों की बात करें तो ब्रे को काफी मार पड़ी है। ब्रे के प्रसंशक के रूप में उनके साथ ऐसा होते देखना अच्छा नहीं लगता, लेकिन मैं हमेशा अपने आप से कहता रहता हूँ की उनका भी समय आएगा। लेकिन कब? हस्की हैरिस के रूप में उनका किरदार बकवास था और किसी ने उसकी फ़िक्र नहीं की। लेकिन जब वे ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड, ब्रे वायट के रूप में आए तो सभी ने उन्हें हील के रूप में अपना लिया। शायद ही इसके पहले ऐसा कोई हील हो जिसे सभी दर्शकों ने इतना प्यार दिया हो। मुझे उम्मीद है कि एक दिन उनके ये किरदार इतिहास में गिना जाएगा। कुछ हफ्तों पहले मैं रिंगसाइड से WWE मैच देखने गया। जब ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन के मैच की शुरुआत हुई तब ब्रे की पहले एंट्री हुई और सभी तरह जुगनुओं की तरह रौशनी देखकर रोंगटे खड़े हो गए। म्यूजिक खत्म होने के बाद सभी दर्शक ब्रे के लिए चैंत करने लगे। फिर रैंडी ऑर्टन के एंट्री पर दर्शक नरम पड़ गए। इससे आप ब्रे की अहमियत समझ सकते हैं।