WWE में आने से पहले केविन ओवन्स केविन स्टीन के नाम से काम किया करते थे। लेकिन केवल उनके नाम में बदलाव नहीं हुआ है। यहाँ आने के पहले केविन अपने अधिकतर मैच जीता करते थे। रिंग ऑफ़ ऑनर में उन्होंने अपने 70 फीसदी मैच जीतें एयर वहीँ PWG पर उन्होंने अपने अधिकतर मैच जीते। लेकिन WWE की चका-चौंध में उन्हें ज्यादा जीत नसीब नहीं हुई। WWE और NXT पर ओवन्स अपने कुल मैचों में से 65% मैच हार चुके हैं। इसके बावजूद मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन, केविन ओवन्स शो पर लोकप्रिय नामों में से एक हैं। ये तो पता नहीं की उन्हें शो पर बेबीफेस टर्न का मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन ये बात पक्की है कि वे कई ख़िताब जीतेंगे। अपने इस करियर में केविन ओवन्स ने कई प्रसंशक बनाए हैं और चाहे जो हो जाये, वे सब उन्हें प्यार करेंगे और उनका साथ देंगे। यहाँ तक पहूंचने में केविन ओवन्स ने अपना पूरा करियर लगाया है। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी