10 रैसलर्स जिनका Wrestlemania डेब्यू उतना अच्छा नहीं रहा

रैसलमेनिया एक ऐसा शो है जिसमें हर कोई अपनी छाप छोड़ना चाहता है, और हर किसी कि ये चाह होती है कि वो एक ऐसा मैच लड़े जिससे उनका काम बढ़िया बने और वो लोगों की नज़रों और दिलों में जगह बना ले। इस उम्मीद को हर कोई पूरा कर सके ये ज़रूरी नहीं, क्योंकि एक तरफ है उन्नति तो दूसरी तरफ है अवनति और कुछ लोगों का डेब्यू इस शो पर ऐसा होता है कि वो उसे याद भी नहीं रखना चाहते। आपको बताते हैं ऐसे ही 10 रैसलर्स के बारे में जिनका रैसलमेनिया डेब्यू बेहद खराब गया। #10 गोल्डस्ट c4eae-1511571026-500 गोल्डस्ट कंपनी के उन चुनिंदा रैसलर्स में से हैं जिनका किरदार और उससे जुड़े हुए गिमिक्स किसी की समझ में नहीं आते। वो इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिनका किरदार हॉलीवुड से प्रेरित था, और उन्होंने अपनी लड़ाइयों को कुछ इस कदर बढ़ाया कि आखिरकार उन्हें राउडी पाइपर से लड़ाई लड़नी पड़ी वो भी रैसलमेनिया XII पर। इस मैच में उनकी लड़ाई हुई एक हॉलीवुड बैकलोट ब्रॉल में जिसमें कई अप्रत्याशित स्ट्राइक्स थी, और साथ ही हॉलीवुड स्टाइल कार चेज़ थी, लेकिन इसने फैंस में कोई दिलचस्पी नहीं जगाई ताकि वो इसे दोबारा देखें। #9 द ग्रेट खली fb970-1511571122-500 जब खली ने WWE में एंट्री की थी तो वो सबकी नजरों में आ गए थे और हर शो की जान थे, क्योंकि आते ही उन्होंने द अंडरटेकर को चित कर दिया था। इस सबके बीच उन्हें काफी मौके मिले लेकिन इसके बावजूद उनकी रैसलिंग नहीं सुधरी, और उसकी बानगी थी उस साल का रैसलमेनिया जब उनका मैच केन के साथ हुआ। केन उस समय काफी प्रचलित थे और उनका मैच अच्छा ही था, लेकिन खली की तरफ से कोई धमाल नहीं हुआ जिसकी वजह से रैसलमेनिया III पर हुए हल्क हॉगन-आंद्रे द जायंट सैगमेंट जैसे सेगमेंट के अलावा इस मैच में कुछ नहीं हुआ। दोनों ही मैचेज़ में एक ने दूसरे को रिंग से बाहर ही फेंक दिया था, और वहीं दोबारा हुआ। #8 बुकर टी f9f58-1511571215-500 जिस दौर में WCW/ECW रैसलर्स हील या बुरे दिखाए जाते थे उस समय भी बुकर टी फैंस के पसंदीदा थे। इसकी एक बानगी हमें रैसलमेनिया X8 पर देखने को मिलती है जहां पर ये एज के साथ एक विवाद में थे और उसके साथ ही ये फैंस की पसंद थे, क्योंकि एज अभी शुरुआत ही कर रहे थे, और इस साल से पहले बुकर वर्ल्ड टाइटल मैचेज़ का हिस्सा थे, लेकिन इस मैच के बाद अगले 2 साल तक वो रैसलमेनिया पर कोई भी जीत नहीं दर्ज कर सके। ये काफी दुखद है, क्योंकि ये WWE प्रोग्रामिंग वाले फैंस के पसंदीदा रैसलर थे। #7 स्टिंग 914b6-1511571323-500 एक दशक के लंबे समय में स्टिंग ने कभी WWE प्रोग्रामिंग में हिस्सा नहीं लिया और फिर 2014 सर्वाइवर सीरीज में स्टिंग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसकी वजह से उनका ट्रिपल एच के साथ एक फ़्यूड शुरू हुआ। इसका बिल्डअप इतना आसान और शिथिल था, साथ ही रैसेलमेनिया जैसी जगह का मैच इतनी रुकावटों से भरा हुआ था कि लग रहा था जैसे ये मैच वहां नहीं, बल्कि रॉ का एक बड़ा सा सैगमेंट धीमे से हो रहा हो। आखिरकार स्टिंग इस मैच में हार गए, लेकिन इससे लोगों की त्योरियां ज़रूर चढ़ गई क्योंकि ऐसा लगा कि WWE हर उस चीज़ को समाप्त करना चाहती है जिसे उसने नहीं बनाया। #6 अल्टीमो ड्रैगन 9bee3-1511571444-500 जब अल्टीमो ड्रैगन ने WWE के साथ साइन किया था तब उनके दो ही सपने थे, एक कि वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करें, और दूसरा रैसलमेनिया का हिस्सा बनना। उन्होंने अपने दोनों ही सपने पूरे किए, और रैसलमेनिया पर वो एक 10 रैसलर इवेंट का हिस्सा बने जहां पर उनके द्वारा ही मैच शुरू किया गया और वो क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए था, लेकिन शुरुआती 2 मिनट में ही उन्हें एक पिनफॉल मिल गई थी। इसके बावजूद उनकी रैसलमेनिया एंट्री ही उनको याद किए जाने के पीछे का कारण है, जहां वो एंट्रेंस रैंप पर ही गिर गए थे। अब इससे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली बात भला क्या होगी? #5 ट्रिपल एच f47b5-1511571554-500 हंटर हर्स्ट हेल्मसली (ट्रिपल एच) अब तो एक लेजेंड जिन्होंने लगभग हर चैंपियनशिप अपने नाम की है, और साथ ही उनका रैसलमेनिया पर रिकॉर्ड भी ठीक है, क्योंकि 2000 से वो 6 बार इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसा हमेशा से नहीं था क्योंकि रैसलमेनिया XII पर एक वापसी करते अल्टीमेट वारियर ने उनको बहुत बुरी तरह से पीटा और हराया था, और सिर्फ यही नहीं, आज पैडिग्री जितनी खतरनाक लगती है, उसकी जगह पर वारियर ने इस मूव से महज पहले ही काउंट में किकआउट कर दिया था। शायद यही वजह है कि आज उसे इतनी खतरनाक मूव बनाया गया है। #4 जैरी लॉर्लर 8c5a3-1511571667-500 जैरी लौलर असल में एक लैजेंड हैं और एक लंबे समय से कमेंट्री टीम की शोभा बढ़ाते रहे हैं। उनकी वजह से ही मेम्फिस में रैसलिंग का विस्तार हुआ है और उन्होंने ना सिर्फ WWE बल्कि बाहर भी रैसलिंग की हुई है, लेकिन रैसेलमेनिया 27 से पहले वो कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बने। असल में हुआ यूं कि मिज़ के साथ उनका WWE चैंपियनशिप मैच था लेकिन माइकल कोल ने उसे खराब कर दिया, और फिर बात इतनी बढ़ गई कि उनपर व्यक्तिगत तंज होने लगे, जिसकी वजह से इन दोनों के बीच एक मैच हुआ। हालांकि, स्टोन कोल्ड के रैफरी होते हुए आप एक ज़बरदस्त मैच की उम्मीद करेंगे, लेकिन हुआ इसका उलट, और वो भी माइकल कोल की विजय के साथ। #3 रे मिस्टीरियो f859e-1511571841-500 रे का 2002 स्मैकडाउन वाला दौर जबरदस्त था और उस समय उन्होंने कर्ट एंगल, एड़ी गुरेरो और एज जैसे रैसलर्स संग ज़बरदस्त मैचेज़ लड़े हुए है। इसकी वजह से उन्हें कैसे सम्मानित किया गया? 2003 में मैट हार्डी संग एक जबरदस्त रैसलिंग करके। अगर 2002 उनको नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा था, तो ये एकदम नीचे। इसके बावजूद उन्होंने रैसलमेनिया पर 5 मिनट में अच्छा ही परफॉर्म किया, जबकि समरस्लैम 2002 पर कर्ट एंगल के साथ हुआ उनका 10 मिनट का मैच WWE के इतिहास का सबसे कमाल मैच रहा है। #2 एजे स्टाइल्स 44878-1511571915-500 एजे स्टाइल्स का काम और नाम किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने स्वयं के लिए एक बहुत ही बड़ा नाम बनाया हुआ है, और शायद यही वजह है कि रॉयल रम्बल 2016 में उनके आने की खबर और उनकी एंट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था। उसके बाद उन्हें रैसलमेनिया पर बुक किया गया लेकिन इसमें उनके प्रतिद्वंद्वी जैरिको को जीत मिल गई। ये बात सबसे ज़्यादा हैरान करती है क्योंकि ना तो वो रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज कर रहे थे और ना ही ऐसी कोई कहानी थी, लेकिन जब ध्यान से देखा जाए तो यहां बैकस्टेज पॉलिटिक्स का हाथ नज़र आता है। स्टाइल्स जैसे लेजेंड्स को इस तरह का खराब मैच देना, और उसपर उनको हार दिलवाना कहीं से भी 'बेस्ट फ़ॉर बिज़नेस' निर्णय नहीं था। #1 डेनियल ब्रायन e094b-1511572009-500 डेनियल ब्रायन का मैच इतना बेकार था कि अगर उसे पिछले दशक का सबसे बेकार मैच कहेंगे तो गलत नहीं होगा। इस मैच की अवधि थी महज 8 सेकंड और रूपरेखा ये कि डेनियल अपनी उस समय की ऑन स्क्रीन गर्लफ्रैंड को किस करके जैसे ही पलटे, उन्हें शेमस ने एक किक देकर टाइटल अपने नाम कर लिया। इस मैच को देखकर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि रैसलिंग के कैज़ुअल फैंस भी गलत और उनके करियर का अंत मान रहे थे, लेकिन यहां से शुरू हुए यस मूवमेंट ने उन्हें अगले 2 साल तक एक बहुत बड़े स्तर पर बनाए रखा, जिसका अंत रैसलमेनिया 30 पर उनके द्वारा वर्ल्ड टाइटल जीतने से हुआ। लेखक: एलेक्स पोड़गोरस्कि, अनुवादक: अमित शुक्ला