Ad
एजे स्टाइल्स का काम और नाम किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने स्वयं के लिए एक बहुत ही बड़ा नाम बनाया हुआ है, और शायद यही वजह है कि रॉयल रम्बल 2016 में उनके आने की खबर और उनकी एंट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था। उसके बाद उन्हें रैसलमेनिया पर बुक किया गया लेकिन इसमें उनके प्रतिद्वंद्वी जैरिको को जीत मिल गई। ये बात सबसे ज़्यादा हैरान करती है क्योंकि ना तो वो रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज कर रहे थे और ना ही ऐसी कोई कहानी थी, लेकिन जब ध्यान से देखा जाए तो यहां बैकस्टेज पॉलिटिक्स का हाथ नज़र आता है। स्टाइल्स जैसे लेजेंड्स को इस तरह का खराब मैच देना, और उसपर उनको हार दिलवाना कहीं से भी 'बेस्ट फ़ॉर बिज़नेस' निर्णय नहीं था।
Edited by Staff Editor