Ad
डेनियल ब्रायन का मैच इतना बेकार था कि अगर उसे पिछले दशक का सबसे बेकार मैच कहेंगे तो गलत नहीं होगा। इस मैच की अवधि थी महज 8 सेकंड और रूपरेखा ये कि डेनियल अपनी उस समय की ऑन स्क्रीन गर्लफ्रैंड को किस करके जैसे ही पलटे, उन्हें शेमस ने एक किक देकर टाइटल अपने नाम कर लिया। इस मैच को देखकर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि रैसलिंग के कैज़ुअल फैंस भी गलत और उनके करियर का अंत मान रहे थे, लेकिन यहां से शुरू हुए यस मूवमेंट ने उन्हें अगले 2 साल तक एक बहुत बड़े स्तर पर बनाए रखा, जिसका अंत रैसलमेनिया 30 पर उनके द्वारा वर्ल्ड टाइटल जीतने से हुआ। लेखक: एलेक्स पोड़गोरस्कि, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor