Ad
एक दशक के लंबे समय में स्टिंग ने कभी WWE प्रोग्रामिंग में हिस्सा नहीं लिया और फिर 2014 सर्वाइवर सीरीज में स्टिंग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसकी वजह से उनका ट्रिपल एच के साथ एक फ़्यूड शुरू हुआ। इसका बिल्डअप इतना आसान और शिथिल था, साथ ही रैसेलमेनिया जैसी जगह का मैच इतनी रुकावटों से भरा हुआ था कि लग रहा था जैसे ये मैच वहां नहीं, बल्कि रॉ का एक बड़ा सा सैगमेंट धीमे से हो रहा हो। आखिरकार स्टिंग इस मैच में हार गए, लेकिन इससे लोगों की त्योरियां ज़रूर चढ़ गई क्योंकि ऐसा लगा कि WWE हर उस चीज़ को समाप्त करना चाहती है जिसे उसने नहीं बनाया।
Edited by Staff Editor