Ad
जब अल्टीमो ड्रैगन ने WWE के साथ साइन किया था तब उनके दो ही सपने थे, एक कि वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करें, और दूसरा रैसलमेनिया का हिस्सा बनना। उन्होंने अपने दोनों ही सपने पूरे किए, और रैसलमेनिया पर वो एक 10 रैसलर इवेंट का हिस्सा बने जहां पर उनके द्वारा ही मैच शुरू किया गया और वो क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए था, लेकिन शुरुआती 2 मिनट में ही उन्हें एक पिनफॉल मिल गई थी। इसके बावजूद उनकी रैसलमेनिया एंट्री ही उनको याद किए जाने के पीछे का कारण है, जहां वो एंट्रेंस रैंप पर ही गिर गए थे। अब इससे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली बात भला क्या होगी?
Edited by Staff Editor