Ad
हंटर हर्स्ट हेल्मसली (ट्रिपल एच) अब तो एक लेजेंड जिन्होंने लगभग हर चैंपियनशिप अपने नाम की है, और साथ ही उनका रैसलमेनिया पर रिकॉर्ड भी ठीक है, क्योंकि 2000 से वो 6 बार इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसा हमेशा से नहीं था क्योंकि रैसलमेनिया XII पर एक वापसी करते अल्टीमेट वारियर ने उनको बहुत बुरी तरह से पीटा और हराया था, और सिर्फ यही नहीं, आज पैडिग्री जितनी खतरनाक लगती है, उसकी जगह पर वारियर ने इस मूव से महज पहले ही काउंट में किकआउट कर दिया था। शायद यही वजह है कि आज उसे इतनी खतरनाक मूव बनाया गया है।
Edited by Staff Editor