Ad
रे का 2002 स्मैकडाउन वाला दौर जबरदस्त था और उस समय उन्होंने कर्ट एंगल, एड़ी गुरेरो और एज जैसे रैसलर्स संग ज़बरदस्त मैचेज़ लड़े हुए है। इसकी वजह से उन्हें कैसे सम्मानित किया गया? 2003 में मैट हार्डी संग एक जबरदस्त रैसलिंग करके। अगर 2002 उनको नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा था, तो ये एकदम नीचे। इसके बावजूद उन्होंने रैसलमेनिया पर 5 मिनट में अच्छा ही परफॉर्म किया, जबकि समरस्लैम 2002 पर कर्ट एंगल के साथ हुआ उनका 10 मिनट का मैच WWE के इतिहास का सबसे कमाल मैच रहा है।
Edited by Staff Editor