WWE का सबसे बड़ा सम्मान होता हैं हॉल ऑफ फेम में जगह हासिल करना। हर साल रैसलिंग जगत की ओर योगदान करने वाले कई दिग्गज स्टार्स को हॉल ऑफ फेम में जगह दी जाती है। मौजूदा रैसलर्स के कई रिश्तेदार आज हॉल ऑफ फेम में हैं। इसमें समोअन परिवार से लेकर हार्ट और मैकमैहन परिवार के लोग शामिल हैं। आज ऐसे कई मौजूदा सुपरस्टार्स हैं जिनके परिवारवाले या कोई अन्य रिश्तेदार हॉल ऑफ फेम में सम्मानित किया गया है।ऐसे ही 10 रैसलर्स का जिनके रिश्तेदार हॉल ऑफ फेमर हैं।
#10 एपिको और प्रिमो कोलन
कोलन परिवार रैसलिंग जगत का एक नामी परिवार है। कार्लोस कोलन को साल 2014 में WWE के हॉल ऑफ फेम में जगह दी है। उन्होंने ज़िन्दगी भर पुरतो रिकैन रैसलिंग की लोकप्रियता बढ़ाने की ओर काम किया है। वहीं से प्रिमो और एपिको ने अपने करियर की शुरुआत की। प्रिमो, कार्लोस के बेटे हैं तो एपिको उनके भतीजे।
#9 द उसोज़
स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियंस जिम्मी उसो और जे उसो के रिश्तेदार भी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं। ये दोनों रैसलर्स पूर्व WWE सुपरस्टार और हॉल ऑफ फेमर रिकिशि के बेटे हैं।
#8 कर्टिस एक्सल
कर्टिस एक्सल तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार हैं। लैरी हेनिंग उनके दादा हैं तो हॉल ऑफ फेमर कर्ट हेनिंग उनके पिता हैं। कर्ट हेनिंग की मजेदार बात ये है कि वो कभी चैंपियन नहीं बने। मिस्टर परफेक्ट को कामयाब होने के लिए और हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने के लिए कभी किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं थी। हालांकि उनके बेटे के साथ ऐसा हाल नहीं है।
#7 गोल्डस्ट
रैसलिंग जगत की सबसे लोकप्रिय रैसलर्स में से एक रहे डस्टी रोड्स सभी के चहेते थे। वो हॉल ऑफ फेमर हैं और रैसलिंग को लोकप्रिय बनाने में उनका अहम योगदान था। डस्टी, गोल्डस्ट और कोड़ी रोड्स के पिता हैं। गोल्डस्ट अभी भी कंपनी से जुड़े हैं तो कोड़ी आज बुलेट क्लब का हिस्सा हैं।
#6 टमीना
लिस्ट की पहली महिला रैसलर हैं टमीना। टमीना, हॉल ऑफ फेमर स्वर्गीय जिमी स्नूका की बेटी हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने टीवी पर वापसी की है। दर्शक जिमी स्नूका को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानती है। 1980 के दौर में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के केज से उनका सुपरफ्लाई स्नूका यादगार लम्हा था।
#5 रोमन रेन्स
WWE के बिग डॉग, रोमन रेन्स ने कम समय में काफी कुछ हासिल किया है। रोमन रेन्स एक नामी रैसलिंग परिवार से आते हैं और इसी वजह से उनकी रैसलिंग स्किल शानदार हैं। रोमन के पिता सिका हॉल ऑफ फेम में हैं तो वहीं उनके कजिन योकोजुना और रिकिशि भी हॉल ऑफ फेम में हैं।
#4 द रॉक
शायद जल्द ही रोमन रेन्स के हॉल ऑफ फेमर रिश्तेदारों की संख्या बढ़ जाए क्योंकि द रॉक भी उनके कजिन हैं। जल्द ही द पीपल्स चैंपियन को हॉल ऑफ फेम में जगह दी जा सकती है। रॉक और रेन्स कजिन हैं इसलिए हॉल ऑफ फेम में दोनों के रिश्तेदार भी एक ही हैं। WWE का नियम है वो अभी भी काम कर रहे रैसलर्स को हॉल ऑफ फेम में नहीं डालती इसलिए रॉक को हॉल ऑफ फेमर बनने में समय लग सकता है।
#3 नटालिया
नटालिया मौजूदा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं और इसके पहले वो डिवाज़ चैंपियन भी रह चुकी हैं। नटालिया तीसरी पीढ़ी की रैसलर हैं और उनके पिता जिम "द अंविल" नैडहार्ट और दादा ब्रेट हार्ट दोनों WWE के हॉल ऑफ फेमर हैं।
#2 शार्लेट फ्लेयर
नटालिया के बारे में बात करने के बाद शार्लेट फ्लेयर के बारे में भी बात करना बनता है। शार्लेट के करीबी हॉल ऑफ फेमर उनके पिता और दिग्गज WWE रैसलर रिक फ्लेयर हैं। 16 बार के WWE चैंपियन रहे रिक फ्लेयर फ़ोर हॉर्समेन का हिस्सा थे।
#1 रैंडी ऑर्टन
कई लोगों का मानना है कि कुछ सुपरस्टार्स के रिश्तेदार रैसलिंग जगत में हैं तो ही वो कामयाब हो पाएं हैं। लेकिन ऐसा नहीं है और इसका सबसे अच्छा उदहारण हैं रैंडी ऑर्टन। 17 साल के करियर में रैंडी ऑर्टन के नाम 13 वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं। उन्हें पिता हैं हॉल ऑफ फेमर बॉब ऑर्टन। लेकिन इसके बावजूद रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपने पिता से बड़ा मुकाम हासिल किया है। लेखक: जोश, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी