WWE का सबसे बड़ा सम्मान होता हैं हॉल ऑफ फेम में जगह हासिल करना। हर साल रैसलिंग जगत की ओर योगदान करने वाले कई दिग्गज स्टार्स को हॉल ऑफ फेम में जगह दी जाती है। मौजूदा रैसलर्स के कई रिश्तेदार आज हॉल ऑफ फेम में हैं। इसमें समोअन परिवार से लेकर हार्ट और मैकमैहन परिवार के लोग शामिल हैं। आज ऐसे कई मौजूदा सुपरस्टार्स हैं जिनके परिवारवाले या कोई अन्य रिश्तेदार हॉल ऑफ फेम में सम्मानित किया गया है।ऐसे ही 10 रैसलर्स का जिनके रिश्तेदार हॉल ऑफ फेमर हैं। #10 एपिको और प्रिमो कोलन कोलन परिवार रैसलिंग जगत का एक नामी परिवार है। कार्लोस कोलन को साल 2014 में WWE के हॉल ऑफ फेम में जगह दी है। उन्होंने ज़िन्दगी भर पुरतो रिकैन रैसलिंग की लोकप्रियता बढ़ाने की ओर काम किया है। वहीं से प्रिमो और एपिको ने अपने करियर की शुरुआत की। प्रिमो, कार्लोस के बेटे हैं तो एपिको उनके भतीजे।