साल 2012 में WWE में डेब्यू करने वाले रोमन रेंस आज कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस ने WWE में कई यादगार मुकाबले दिए हैं। रोमन रेंस ने जब से WWE में डेब्यू किया है तब से बहुत कम ही ऐसे मौके आए हैं जब रोमन रेंस दूसरे सुपरस्टार्स द्वारा पिन किए गए हो। हाल ही में 25 जून को रॉ के एपिसोड पर रोमन रेंस को टैग टीम मैच में द रिवाइवल डैश वाइल्डर द्वारा पिन मिला। इसी कड़ी में हम आज हम उन 10 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने रोमन रेंस को पिन किया। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर जिन्होंने रोमन रेंस को पिन किया।
जे उसो
रोमन रेंस को डेब्यू करने के एक साल बाद पहली बार टेलीवीजन पर पिन के जरिए हार का सामना करना पड़ा। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ 11 ऑन 3 हैंडीकेप मैच में शामिल हुए थे। इस मुकाबले में रोमन रेंस को जे उसो ने पिन किया था।
कोडी रोड्स
अक्टूबर 2013 में द शील्ड का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स और गोल्डस्ट के खिलाफ मुकाबले हुआ। इस मुकाले में बिग शो ने दखल दिया जिसकी बदौलत कोडी रोड्स, रोमन रेंस को पिन करने में सफल हुए।
ब्रे वायट
ब्रे वायट ने रोमन रेंस को मेन रोस्टर पर चार मौको पर मात दी हैं। ब्रे वायट ने पहली बार रोमन रेंस को पिन तब किया जब वायट फैमली ने द शील्ड को एलिमिनेशन चैंबर 2014 पर हराया जिसके बाद द शील्ड और वायट फैमली के बीच रीमैच हुआ।
द बिग शो
बिग शो और रोमन रेंस कई मौको पर अलग अलग स्टोरीलाइन के जरिए मुकाबले में शामिल हो चुके हैं। लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि अपने पूरे करियर में बिग शो, रोमन रेंस को केवल एक बार पिन कर पाएं हैं। फरवरी 2015 में रॉ के एपिसोड पर बिग शो ने रोमन रेंस को पिन किया, हालांकि इस दौरान सैथ ने रोमन रेंस का ध्यान जरूर भटकाया था।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस WWE में अभी तक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने रोमन रेंस को सबसे ज्यादा बार (5) पिन किया है। मार्च 2015 में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को दो बार पिन किया। पहला रॉ के एपिसोड पर और दूसरा रैसलमेनिया 31 के एपिसोड पर। इसके बाद उन्होंने 2016 में हुए मनी इन द बैंक और अगस्त 2016 और फरवरी 2018 में रॉ के एपिसोड पर रोमन रेंस को पिन किया।
शेमस
सर्वाइवर सीरीज 2015 पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का मुकाबला डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुआ। इस मुकाबले में रोमन रेंस से जीत हासिल की लेकिन तभी शेमस ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को रोमन रेंस के खिलाफ कैश कर लिया। उन्होंने न सिर्फ रोमन रेंस को पिन किया बल्कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा भी जमाया।
फिन बैलर
फिन बैलर ने अपने WWE करियर में सबसे बड़ी जीत हासिल तब की जब उन्होंने जुलाई 2016 में रोमन रेंस को पिन किया। इस जीत के साथ फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए थे।
डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ ने WWE में अपने पूरे करियर के दौरान रोमन रेंस को केवल एक बार पिन किया है। बैटलग्राउंड 2016 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ शामिल थे। इस मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ ने रोमन रेंस को पिन किया था। इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ फिर कभी रोमन रेंस को पिन करने में सफल नहीं हुए हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WWE में कई मुकाबले हुए है। दोनों सुपरस्टार्स ने कई यादगार पल दिए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी तक दो बार रोमन रेंस को पिन किया है। पहला अप्रैल 2017 में हुए पेबैक इवेंट पर और दूसरा अक्टूबर 2017 में जब केन ने वापसी की, इस मुकाबले में स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को पिन किया।
ब्रॉक लैसनर
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई बार फिउड देखने को मिल चुकी है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस कई बार लैसनर का सामना कर चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। इस दौरान लैसनर ने दो बार रोमन रेंस को पिन किया है। पहली बार समरस्लैम 2017 पर फैटल 4वे मेन इवेंट पर और दूसरा रैसलमेनिया 34 पर।