10 WWE सुपरस्टार्स जो 2018 में WWE/यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

19-50-50-ff93f-1514279198-500

साल 2017 कई WWE सुपरस्टार्स के लिए अच्छा रहा तो वहीं कइयों के लिए ये उतना खास नहीं रहा। रॉयल रम्बल से लेकर क्लैश ऑफ चैंपियंस तक WWE ने अधिकतर हमे अच्छा पीपीवी दिया है। जहां कुछ पीपीवी अच्छे रहे तो वहीं कई बेहद फींके भी रहे।

इसके साथ साथ NXT स्टार्स ने भी बेहतरीन मैचेस की मदद से अपने आप को साबित किया है और ये बताया है कि उन्हें मुख्य रोस्टर में जगह मिलनी चाहिए। इस समय WWE के रोस्टर में NJPW, ROH और इम्पैक्ट रैसलिंग के स्टार्स की भरमार है।

यहां पर हम ऐसे ही 10 स्टार्स का जिक्र करेंगे जो साल 2018 में अपने-अपने ब्रैंड के चैंपियन बन सकते हैं।

#10 सैमी जेन (स्मैकडाउन लाइव)

साल 2017 के शुरुआत में शायद ही किसी ने सैमी जेन के हील टर्न का अनुमान लगाया होगा। 2017 में अधिकतर समय जॉबर्स के खिलाफ मैच का हिस्सा बनने वाले सैमी जेन ने हैल इन ए सैल PPV पर हील टर्न करते हुए केविन ओवंस के जीत में मदद की।

उस समय से केविन ओवंस और सैमी जेन दोनों एक रोमांचक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस पर दोनों ने रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को हरा दिया और अब 2018 में सैमी जेन को आगे बढ़कर WWE चैंपियनशिप जीतना चाहिए। हील रूप में सैमी जेन बेहतरीन काम करेंगे।

#9 जिंदर महल (स्मैकडाउन लाइव)

19-51-27-79168-1514280036-500

साल 2017 जिंदर महल के लिए बेहद खास रहा। जॉबर रहने वाले जिंदर महल ने सभी को हैरान करते हुए रैंडी ऑर्टन को हराया और 50वें WWE चैंपियन बने।

केवल इतना ही नहीं जिंदर महल ने अपना ख़िताब छह महीनों तक अपने पास बचाए रखा जिस बीच उन्होंने रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा जैसे स्टार्स के खिलाफ इसे बचाया। सर्वाइवर सीरीज के पहले वो इसे एजे स्टाइल्स के हाथों हार बैठे।

जिंदर महल के करियर का सबसे खास लम्हा भारत मे हुए लाइव इवेंट में आया जहां उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच से हुई। साल 2018 में दर्शक द मॉडर्न डे महाराजा को एक बार फिर चैंपियन बनते देखना पसंद करेंगे।

#8 ब्रॉन स्ट्रोमैन (रॉ)

19-51-47-0cb23-1514280858-500

साल 2016 में ब्रैंड के विभाजन से ब्रॉन स्ट्रोमैन, मंडे नाइट रॉ की पहचान बने हुए हैं। स्ट्रोमैन ने साबित किया कि वो केवल 7 फीट के मॉन्स्टर नहीं बल्कि एक अच्छे रैसलर भी हैं जिनका माइक स्किल कमाल का है।

साल 2017 ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बेहद खास रहा था। वहां उनका सामना रोमन रेन्स, ब्रॉक लैसनर और केन जैसे दिग्गज स्टार्स से हुआ। साल 2018 में भी कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में पेश करना चाहेगी और इसलिए इस साल उनके यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की काफी संभावना है।

#7 समोआ जो (रॉ)

19-52-07-41892-1514281542-500

पिछले साल ही समोआ जो के रॉयल रम्बल जीतने की अफवाहें सुनाई दे रही थी लेकिन वो हो नहीं पाया। हालांकि उन्होंने रॉयल रम्बल के बाद डेब्यू किया और ट्रिपल एच का साथ दिया। साल 2017, समोआ जो के लिए अच्छा रहा जहां उन्हें ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन का दावेदार बनने का मौका मिला।

जो इस समय इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की होड़ में हैं और अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने नहीं मिलता तो उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट कर देना चाहिए जहां वो एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं। स्टाइल्स के साथ उनकी भिड़ंत एक यादगार मैच होगी दर्शक देखना बेहद पसंद करेंगे।

#6 बॉबी रुड (स्मैकडाउन लाइव)

19-52-27-c5f92-1514282727-500

बॉबी रुड NXT 2017 के सबसे बड़े स्टार थे। उनका ख़िताबी दौर 'ग्लोरियस' रहा था जहां उन्होंने शिंस्के नाकामुरा, हिडियो इटामी, रॉडरिक स्ट्रॉन्ग और बाकी रैसलर्स को हराया। टेकओवर ब्रुकलिन तक वो अपराजित रहे थे। उनमें चैंपियन बनने की सभी खूबियां हैं।

साल 2018 में हम उन्हें अगला चैंपियन बनते देख सकते हैं। मुख्य रोस्टर में उनका अबतक का सफर फींका रहा है लेकिन आने वाले समय मे खासकर रॉयल रम्बल को ध्यान में रखते हुए हम उनके चैंपियन बनने की उम्मीद कर सकते हैं।

#5 डीन एम्ब्रोज़ - सैथ रॉलिंस (रॉ)

19-52-53-55325-1514290278-500

साल 2017 दोनों स्टार्स के लिए बेहद खास रहा। जहां एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और फिर टैग टीम ख़िताब जीता। वहीं रॉलिंस ने रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच को हराया और फिर रॉ के टैग टीम चैंपियन बने।

दोनों रैसलर्स रॉ ब्रैंड के टॉप स्टार हैं और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार हैं। इसलिए 2018 में दोनों में से किसी एक या फिर दोनों के चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है।

#4 केविन ओवंस (स्मैकडाउन लाइव)

19-53-20-e3ab9-1514291389-500

साल 2015 से 2017 तक केविन ओवंस कंपनी के अच्छे हील रहे हैं और उनका काम शानदार रहा है। उन्हें कंपनी का टॉप हील कहा जा सकता है। थोड़े ही समय मे ओवंस ने NXT चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती।

इसके अलावा कंपनी के टॉप स्टार्स के साथ उनकी भिड़ंत हो चुकी हैं। स्मैकडाउन लाइव पर वो WWE चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार हैं। अच्छे माइक स्किल के साथ साथ उनके प्रोमो भी अच्छे होते हैं और अब अपने खास दोस्त सैमी जेन की मदद से वो चैंपियन बन सकते हैं।

#3 फिन बैलर (रॉ)

19-53-52-0f3ca-1514292168-500

फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन अगले ही दिन उन्हें चोटिल होने की वजह से ख़िताब छोड़ना पड़ा था। चोट के कारण उन्हें रैसलमेनिया से दूर रहना पड़ा और फिर उनका करियर ढलान की ओर मुड़ गयी।

फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का एक और मौका मिलना चाहिए। ये मौका उन्हें साल 2018 में मिल सकता है। इसकी मदद से वो अपने करियर को वापस पटरी पर ला सकते हैं।

#2 शिंस्के नाकामुरा (स्मैकडाउन लाइव)

19-54-28-85e31-1514293060-500

शिंस्के नाकामुरा NJPW के बड़े स्टार थे। वहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स से हो चुका है। नाकामुरा के पास रॉयल रम्बल जीतकर एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का अच्छा मौका है। इसकी मदद से नाकामुरा 2018 में WWE चैंपियन बन सकते हैं।

#1 रोमन रेंस (रॉ)

19-54-44-6843d-1514294022-500

रोमन रेन्स ने सभी को साबित कर दिखाया कि क्यों उन्हें कंपनी का टॉप गाए कहा जाता है। रोमन रेन्स पिछले तीन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं।

अफवाहें है कि रोमन रेन्स रैसलमेनिया 34 के मुख्य इवेंट में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती देंगे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप एकमात्र ख़िताब है जिसे रोमन रेन्स ने नहीं जीता। साल 2018 में वो इसे जीतकर अपने चैंपियनशिप का कलेक्शन पूरा कर सकते हैं।

लेखक: आकांश सुकाले, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications