#6 बॉबी रुड (स्मैकडाउन लाइव)
बॉबी रुड NXT 2017 के सबसे बड़े स्टार थे। उनका ख़िताबी दौर 'ग्लोरियस' रहा था जहां उन्होंने शिंस्के नाकामुरा, हिडियो इटामी, रॉडरिक स्ट्रॉन्ग और बाकी रैसलर्स को हराया। टेकओवर ब्रुकलिन तक वो अपराजित रहे थे। उनमें चैंपियन बनने की सभी खूबियां हैं।
साल 2018 में हम उन्हें अगला चैंपियन बनते देख सकते हैं। मुख्य रोस्टर में उनका अबतक का सफर फींका रहा है लेकिन आने वाले समय मे खासकर रॉयल रम्बल को ध्यान में रखते हुए हम उनके चैंपियन बनने की उम्मीद कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor