10 WWE सुपरस्टार्स जो 2017 में कंपनी को छोड़ सकते हैं

apollo-crews_0-1500568838-800

विश्वास करिये या न करिए लेकिन यह सच है कि WWE ने अपने और सम्बंधित प्रमोशनों के लिए 200 से अधिक लोगों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। उनके पास इतने अधिक रैसलर हैं कि उनमें से भी कइयों का पूरी तरह से इस्तमाल अभी तक नहीं हो पाया है। इसी की वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि कुछ लोग शायद इस कैलेंडर साल के अंत तक WWE को छोड़ दें। 2016 में भी डेमियन सैंडो, वेड बैरेट और राबैक जैसे कई सुपरस्टार्स ने किसी न किसी कारण के तहत WWE को छोड़ा था और ऐसा ही नजारा इस साल भी देखने को मिल सकता है। 2017 में अभी तक ऐसा कोई बड़ा रैसलर बाहर नहीं गया है लेकिन अभी भी इस साल के कैलेंडर में काफी महीने बाकी हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि इन्हीं में कुछ WWE सुपरस्टार्स किसी न किसी कारण से कंपनी को छोड़ दें।

अपोलो क्रूज़

अपोलो क्रूज़ को NXT से मेन रोस्टर पर बहुत जल्दी ही बुला लिया गया था लेकिन यहीं से वो रास्ता भटक गए। उन्हें अपनी पर्सनालिटी और प्रोमो स्किल्स को विकसित करने का पूरा मौका नहीं मिला। वे अच्छे दिखते हैं लेकिन कैरेक्टर और अच्छा बोलने की कमी ने उन्हें सही से स्थापित नहीं होने दिया। वे रॉ और स्मैक डाउन दोनों में नजर आये लेकिन कुछ खास सफल नहीं रहे। अब चूँकि ऐसा नहीं लगता है कि वो NXT में वापस जायेंगे, फैंस के द्वारा पूरी तरह भुला दिए जाने का खतरा उनके ऊपर मंडरा रहा है।

डैरेन यंग

darren-young-wwe-1500568790-800

डैरेन यंग का तो रैसलिंग करियर जैसे शुरू होते ही खत्म हो गया। जब भी वो लय पाते हुए दिखाई देते हैं किसी न किसी वजह से वो ज्यादा समय तक कायम नहीं रह पाती, ऐसा 2013 से उनके साथ लगातार होता आ रहा है। शुरुआती बढ़ावा देने के बाद भी कोई खास सफलता नहीं मिल पाने के कारण बैकस्टेज ऑफिस की उनमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गयी और वे गायब रहने लगे। अभी हालांकि वे चोट के कारण बाहर हैं लेकिन संभव है कि जल्द ही वो कोडी रोड्स के पदचिन्हों पर चलते हुए इंडिपेंडेंट सर्किट में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएं।

राइनो

rhyno-1500568767-800

2015 में राइनो ने WWE में आश्चर्यजनक वापसी की थी और कुछ समय तक उस ब्रांड में नियमित नजर आने लगे थे। उसके बाद हीथ स्लेटर के पार्टनर बनकर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स जीतने की भी कोशिश की थी। स्लेटर की आश्चर्यजनक लोकप्रियता की वजह से राइनो को अपने सेगमेंट में बोलने का बहुत अधिक मौका नहीं दिया गया और टैग टीम टाइटल्स हारने के बाद राइनो को बहुत कुछ करने का मौका नहीं मिला। राइनो ने अब अपना करियर राजनीति की ओर मोड़ लिया है और यहां तक कि अपना हालिया चुनाव हारने के बावजूद ऐसा नहीं लगता कि रैसलिंग अब उनकी प्राथमिकता में है।

ब्रायन केंड्रिक

brian-kendrick-1500568744-800

7 सालों बाद केंड्रिक की वापसी एक ही कहानी पर आधारित थी - WWE क्रूजवेट चैंपियन बनना और उन्होंने इसे अक्टूबर 2016 में टीजे पर्किंस को हराकर पूरा भी कर लिया था। लेकिन तब से ही उनके पास कोई और स्टोरीलाइन नहीं है। उनकी आखिरी बड़ी लड़ाई में अकीरा ने उन्हें हराया था। 37 साल की उम्र पार कर चुके केंड्रिक इस समय क्रूजवेट डिवीज़न के सबसे उम्रदराज रैसलर हैं। केंड्रिक के मैच अब उतने रोमांचक नहीं होते इसलिए फैंस की भी उनके मैचों को लेकर दिलचस्पी लगातार कम होती जा रही है और इसी वजह से अब उन्हें काफी कम एयर टाइम मिल रहा है। 205 लाइव में इस समय बहुत सारे युवा टैलेंट हैं जो अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं इसलिए बहुत संभव है कि इस साल के अंत तक केंड्रिक या तो नॉन रैसलिंग की भूमिका में आ जाएं या फिर इस कंपनी को ही छोड़ दें।

टैमिना स्नूका

tamina-1474427238-800-1500568718-800

टैमिना 2009 से ही WWE में हैं लेकिन वो इस दौरान कुछ बहुत खास नहीं कर पाई हैं। शारीरिक रूप से अपने साथी रैसलरों से बड़े होने के कारण वो ज्यादातर एक बॉडीगॉर्ड के रूप में ही नजर आयीं। 39 साल की टैमिना विमेंस स्टैंडर्ड के हिसाब से उम्र में भी काफी बड़ी हैं। मे यंग क्लासिक के द्वारा कई नई और यंग विमेन NXT या सीधे मेन रोस्टर के लिए साइन की जा रही हैं और इससे टैमिना की कमियां और साफ़ नजर आने ला रही हैं। इन सब की वजह से इस बात की संभावना बन गयी है कि इस साल के अंत तक तमिना WWE से निकल जाएं।

द कोलन्स

shiningstars-1464872630-800-1500568696-800

इस बात की पहले ही खबर आ चुकी है कि द कोलन्स इस साल WWE को छोड़ देना चाहते हैं। एपिको मर्चैंडाइज, प्रो रैसलिंग टीस में नजर आ चुकी हैं जो इस बात का साफ़ इशारा है कि कोई अब WWE में ज्यादा समय तक नहीं रहने की प्लानिंग कर रहा है। आख़िरकार अगर वे WWE में ही रहने की प्लानिंग कर रहे होंगे तो WWE उन्हें कहीं और अपने मर्चैंडाइज, को सेल करके पैसा कमाने से रोक देगी। इसके अलावा उनके लिए क्रिएटिव डायरेक्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा है। वो हाल के सालों में सबसे ख़राब रहे दोनों गिमिक के हिस्से रहे हैं।

जैक राइडर

ryder-1500568656-800

रैसलमेनिया 32 में अपने विवादित 24 घंटों के बाद से ही चैंपियनशिप हारने वाले राइडर ने ज्यादा कुछ किया नहीं है। रैसलमेनिया में उन्होंने इंटरकांटिनेंटल टाइटल जीता था लेकिन केवल 24 घंटों के अंदर ही अपने पिता के सामने ही इसे हार भी गए थे। इसके बाद से ही राइडर का स्तर गिरता ही चला गया। यह साफ़ है WWE के पास कि राइडर के लिए निकट भविष्य में कोई प्लान नहीं है। उम्मीद है कि कुछ निश्चित कारणों से राइडर भी इस साल के अंत तक कंपनी से खुद को अलग कर लें।

समर रे

summer_rae_bio-1500568628-800

WWE में पिछली बार समर रे का जिक्र हुए लगभग पूरे एक साल हो गए हैं। 2016 के ड्राफ्ट में वो रॉ का हिस्सा बनी थीं लेकिन इसके बावजूद भी वे तब से ही एक बार भी WWE टेलीविजन का हिस्सा नहीं बनी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तब से ही वे कई सारी चोटों से उबर रही हैं। यहां तक कि अगर वो वापस भी आती तो खुद को इस डिवीज़न में नीचे के पायदानों में पाएंगी क्योंकि रॉ का विमेंस डिवीज़न इस समय सिर्फ 4 से 6 रैसलरों पर ही ज्यादा ध्यान दे रही है और एमा और मिकी जेम्स जैसी रैसलर भी नियमित तौर पर नजर नहीं आ पा रहीं।

हीडियो इटामी

hideo_itami_bio-1500568588-800

यह पूर्व KENTA जब से WWE में आया है तब से ही कई प्रकार की मुश्किलों से घिरा हुआ ही रहा है। इटामी भी WWE के स्टैंडर्ड से काफी नीचे हैं। अगर अगले कुछ महीनों में उन्हें कुछ जरूरी बढ़ावा नहीं दिया जाता है तो वह यह प्रमोशन छोड़कर वापस जापान लौट सकते हैं।

डैनियल ब्रायन

bryan-1500568874-800

डैनियल ब्रायन फरवरी 2016 में मेडिकल एक्सपर्ट और परिवार के कहने पर रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि ऐसा लग रहा था कि इतनी चोटों के बावजूद वो दोबारा से रैसलिंग में आना चाहते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है कि WWE कभी भी उन्हें रैसलिंग करने की अनुमति देगा और इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि वो कहीं और रैसलिंग करने के लिए इस कंपनी को छोड़ दें। अगर वो यहां से निकलते हैं तो NJPW और ROH में जा सकते हैं।

लेखक - एलेक्स पॉडगार्स्की, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव