ब्रायन केंड्रिक
7 सालों बाद केंड्रिक की वापसी एक ही कहानी पर आधारित थी - WWE क्रूजवेट चैंपियन बनना और उन्होंने इसे अक्टूबर 2016 में टीजे पर्किंस को हराकर पूरा भी कर लिया था। लेकिन तब से ही उनके पास कोई और स्टोरीलाइन नहीं है। उनकी आखिरी बड़ी लड़ाई में अकीरा ने उन्हें हराया था। 37 साल की उम्र पार कर चुके केंड्रिक इस समय क्रूजवेट डिवीज़न के सबसे उम्रदराज रैसलर हैं। केंड्रिक के मैच अब उतने रोमांचक नहीं होते इसलिए फैंस की भी उनके मैचों को लेकर दिलचस्पी लगातार कम होती जा रही है और इसी वजह से अब उन्हें काफी कम एयर टाइम मिल रहा है। 205 लाइव में इस समय बहुत सारे युवा टैलेंट हैं जो अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं इसलिए बहुत संभव है कि इस साल के अंत तक केंड्रिक या तो नॉन रैसलिंग की भूमिका में आ जाएं या फिर इस कंपनी को ही छोड़ दें।