टैमिना स्नूका
Ad
टैमिना 2009 से ही WWE में हैं लेकिन वो इस दौरान कुछ बहुत खास नहीं कर पाई हैं। शारीरिक रूप से अपने साथी रैसलरों से बड़े होने के कारण वो ज्यादातर एक बॉडीगॉर्ड के रूप में ही नजर आयीं। 39 साल की टैमिना विमेंस स्टैंडर्ड के हिसाब से उम्र में भी काफी बड़ी हैं। मे यंग क्लासिक के द्वारा कई नई और यंग विमेन NXT या सीधे मेन रोस्टर के लिए साइन की जा रही हैं और इससे टैमिना की कमियां और साफ़ नजर आने ला रही हैं। इन सब की वजह से इस बात की संभावना बन गयी है कि इस साल के अंत तक तमिना WWE से निकल जाएं।
Edited by Staff Editor