द कोलन्स
Ad
इस बात की पहले ही खबर आ चुकी है कि द कोलन्स इस साल WWE को छोड़ देना चाहते हैं। एपिको मर्चैंडाइज, प्रो रैसलिंग टीस में नजर आ चुकी हैं जो इस बात का साफ़ इशारा है कि कोई अब WWE में ज्यादा समय तक नहीं रहने की प्लानिंग कर रहा है। आख़िरकार अगर वे WWE में ही रहने की प्लानिंग कर रहे होंगे तो WWE उन्हें कहीं और अपने मर्चैंडाइज, को सेल करके पैसा कमाने से रोक देगी। इसके अलावा उनके लिए क्रिएटिव डायरेक्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा है। वो हाल के सालों में सबसे ख़राब रहे दोनों गिमिक के हिस्से रहे हैं।
Edited by Staff Editor