समर रे
Ad
WWE में पिछली बार समर रे का जिक्र हुए लगभग पूरे एक साल हो गए हैं। 2016 के ड्राफ्ट में वो रॉ का हिस्सा बनी थीं लेकिन इसके बावजूद भी वे तब से ही एक बार भी WWE टेलीविजन का हिस्सा नहीं बनी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तब से ही वे कई सारी चोटों से उबर रही हैं। यहां तक कि अगर वो वापस भी आती तो खुद को इस डिवीज़न में नीचे के पायदानों में पाएंगी क्योंकि रॉ का विमेंस डिवीज़न इस समय सिर्फ 4 से 6 रैसलरों पर ही ज्यादा ध्यान दे रही है और एमा और मिकी जेम्स जैसी रैसलर भी नियमित तौर पर नजर नहीं आ पा रहीं।
Edited by Staff Editor