बेचना एक ऐसा गुण है जो आपकी सफलता के लिए, खासतौर से WWE में बेहद जरूरी है। आपको कोशिश करनी होती है कि दर्शकों को आपकी स्टोरी पर यकीन हो क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो प्रतिक्रियाएं कहां से आएंगी?
निश्चित रूप से कई सारे इंडिपेंडेंट रैसलर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुश्किल से ही कुछ बेचा हो लेकिन दूसरी तरफ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो ऐसा 24 घंटे करते रहते हैं। आज हम इसी ओवरसेलिंग की चर्चा करेंगे और उन रैसलरों की बात करेंगे जो इसमें काफी दूर तक गए।
#डॉल्फ ज़िगलर
1 / 10
NEXT
Published 22 Jun 2017, 16:47 IST