10 WWE सुपरस्टार्स जो बेचने के लिए किसी भी हद तक जा चुके हैं

बेचना एक ऐसा गुण है जो आपकी सफलता के लिए, खासतौर से WWE में बेहद जरूरी है। आपको कोशिश करनी होती है कि दर्शकों को आपकी स्टोरी पर यकीन हो क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो प्रतिक्रियाएं कहां से आएंगी? निश्चित रूप से कई सारे इंडिपेंडेंट रैसलर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुश्किल से ही कुछ बेचा हो लेकिन दूसरी तरफ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो ऐसा 24 घंटे करते रहते हैं। आज हम इसी ओवरसेलिंग की चर्चा करेंगे और उन रैसलरों की बात करेंगे जो इसमें काफी दूर तक गए।

#डॉल्फ ज़िगलर

youtube-cover

यह पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन कभी भी झिझका नहीं जब बात खुद को झौंक देने की आयी और यही कारण है कि जब भी कोई नया रैसलर रोस्टर पर आता है तो हर कोई इन्हें ही फिनिशर के रूप में देखना चाहता है। वह बेचने में इतने ज्यादा अच्छे हैं। कई तरीकों से कभी कभी डॉल्फ कुछ ज्यादा ही शो ऑफ कर देते हैं लेकिन हम समझते हैं कि यह उनका गिमिक होता है लेकिन एक महत्वपूर्ण बात तब आती है जब आप यह जानने के लिए सवाल पूछते हैं कि उस मैच में कितना इनवेस्ट किया जाये जिसमें ज़िगलर अपने शरीर को झोकेंगे ।

#ट्रिपल एच

youtube-cover

पिछले कुछ सालों से ट्रिपल एच हर वो काम कर रहे हैं जिससे वो अपने विरोधी रैसलर को ज्यादा से ज्यादा मजबूत दिखा सकें। ट्रिपल एच ओवरसेलिंग के लिए कितना आगे तक चले जाते हैं, अगर इसका उदाहरण देखना है तो टीएलसी 2015 में उनका रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला देख लीजिये। ऐसा शायद इसलिए भी है कि यह सेरेब्रल एसासिन अब रिंग में और धीमा होता जा रहा है।

#कलिस्टो

youtube-cover

अपने छोटे शरीर के कारण कलिस्टो की लगातार बेहद प्रभावशाली लगती हैं खासतौर से तब जब वे बैरन कॉर्बिन और ब्रोन स्ट्रोमैन जैसे रैसलरों के खिलाफ रिंग में उतरते हैं। ऐसा लगता है जैसे अधिक से अधिक पहचान हासिल करने का यह उनका तरीका है, और अगर ऐसा सच में है तो वे ऐसा करते रहें क्योंकि यह तरीका काम कर रहा है।

#सैथ रॉलिंस

youtube-cover

हमने टीचर की बात कर ली और अब हम स्टूडेंट की बात करने जा रहे हैं। सैथ रॉलिंस के हाई फ्लाइंग मूव्स उनकी पहली बड़ी घुटने की सर्जरी के बाद काफी बदल गयी लेकिन इसका मतलब यह कहीं से नहीं है कि इससे उनके बेचने की क्षमता कम हो गयी है। वास्तव में कभी कभी ऐसा भी समय आता है जब उनके घुटने पर किया जा रहा फोकस जरूरत से ज्यादा विचलित कर देता है। रॉलिंस, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े रैसलरों के सामने खुद को ज्यादा बेहतर महसूस करते हैं लेकिन कभी कभी उनकी ओवरसेलिंग, तुलना में उन्हें काफी कमजोर साबित कर देती है। बेशक, एक बहादुर बेबीफेस के रूप में उनका काम प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मुकाबला करना है, जो वे अच्छी तरह से करते भी हैं लेकिन इस स्तर पर थोड़ी सावधानी भी रखनी चाहिए।

#हीथ स्लेटर

youtube-cover

जब किसी और को स्ट्रांग दिखाने की बात होती है तो इस मामले में हीथ स्लेटर बिना किसी संदेह के इस रोस्टर के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं। साल 2012 में स्लेटर लगातार कई लैजेंड्स के खिलाफ रिंग में उतरे थे। स्लेटर खुद को रोस्टर के सबसे अच्छे पहलवानों के सामने खुद को झौंक देने में सक्षम हैं, यहां तक कि कभी कभी उनकी ओवरसेलिंग किसी समय विशेष में उन्हें और ज्यादा कमजोर प्रतीत करा देती है।

#द रॉक

youtube-cover

रॉक अपने आइकोनिक कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस महान रैसलर के ऊपर बढ़ने में उनकी बेचने की क्षमता भी उतनी ही महत्वपूर्ण थी। चाहे बात पेडिग्री की करें या स्टनर की, रॉक ने शो को खास बनाने के लिए लगभग हर वो मूव्स किया है जो प्रभावशाली लगे। कभी कभी स्टनर करते हुए वो इस हद तक चले जाते थे जो देखने वालों को हैरान कर देता था और ऐसा लगता था की इस मूव को करने के बाद उन्हें गज़ब की एनर्जी मिलती है। वास्तव में कोई भी इस हैवी सेल के पीछे का कारण नहीं जान पाया लेकिन यह पूर्व WWE चैंपियन सालों तक इसे सफलतापूर्वक करता रहा। इसके अलावा उन्होंने किसी कम स्तरीय रैसलर के साथ भी रिंग शेयर करके उसे ऊपर उठाने का काम भी बखूबी किया है।

#जॉन सीना

youtube-cover

इंटरनेट के अनुसार, जॉन सीना रैसलिंग नहीं कर सकते। कौन मानता है इसे ? जब बात अपने विरोधियों को अच्छा दिखाने की आती है तो इस द डॉक्टर ऑफ़ थोगोनोमिक्स की कोई अच्छी प्रतिष्ठा नहीं है। वास्तव में पिछले दशक में WWE के सबसे बड़े मूमेंट में से कुछ उसी समय आये जब सीना की एक बड़ी और अप्रत्याशित हार हुई। उदाहरण के लिए आरवीडी, ब्रायन और यहां तक कि ऑर्टन सीना को हारकर अपने मूव्स को बहुत अच्छी तरह से बेचने में कामयाब हुए थे। दुर्भाग्य से बड़े मैचों वाले जॉन आधे रास्ते तक कुछ भी ज्यादा नहीं किया, कहने का मतलब है कि कभी कभी उनका एक्शन टॉप से भी थोड़ा ऊपर निकल जाता है।

# रॉब वैन डैम

youtube-cover

अपने पूरे करियर के दौरान रॉब वैन डैम "सेलिंग" यानि की बेचना शब्द को एक नए सिरे से परिभाषित करते रहे। यहां तक कि उनका खुद का फिनिशर उन्हें शारीरिक तकलीफ देता है। रॉब वैन डैम कुछ इस तरीके से खुद को रिंग में झौंकते थे जैसा हमने इनसे पहले के बहुत कम सुपरस्टार्स को करते देखा है। यही कारण है कि उन्हें हमेशा एक ऐसे रैसलर के तौर पर देखा जाता है जिसका दूसरे बड़े सुपरस्टार्स के सामने रिंग में हमेशा प्रयोग किया जाता है। चाहे यह आरकेओ हो या कर्ब स्टॉम्प, मिस्टर 5 स्टार फ्रॉग स्प्लैश हर काम में अपना 100 प्रतिशत देते हैं और साथ ही इस प्रक्रिया में फैंस को आश्चर्यजनक के साथ कुछ अजीब भी महसूस कराते हैं। रॉब वैन डैम, फिक्शन और रियालटी के बीच की लाइन को धुंधला करने में सक्षम हैं।

#शॉन माइकल्स

youtube-cover

शॉन माइकल्स ने उस समय और उस स्थिति में अपने मूव्स को सेल किया है जब दूसरे सुपरस्टार के लिए यह मुश्किल हो जाता था। माइकल्स किस हद तक जा सकते हैं इसे एक उदहारण से समझ सकते हैं - होगन ने एचबीके के साथ मैचों की ट्रायोलॉजी नहीं चाहते थे और जवाब में माइकल्स ने समरस्लैम क्लैश के दौरान लगभग हर चीज को ओवरसोल्ड किया। माइकल्स ने होगन को पूरे मैच में बेहूदा और हंसी का पात्र बनाये रखा और इसने एक आइकोनिक मुकाबले को बर्बाद कर दिया।

# रिक फ्लेयर

youtube-cover

रिक फ्लेयर अब तक के सबसे महान प्रोफेशनल रैसलर हो सकते हैं लेकिन जब बात दूसरों को आगे बढ़ाने की आती है तो भी वे सबसे आगे निकल जाते हैं। इस नेचर बॉय ने कई सालों तक इस बिज़नेस के टॉप नामों के साथ यह काम किया यहां तक कि इसमें कुछ शर्मनाक ओवरसेल भी शामिल हो गए जो आगे चलकर उनका ट्रेड मार्क बन गए। रिक फ्लेयर ने अपना एक अलग ही स्टाइल बनाया जिसने एक समय में रैसलिंग को जितना नकली महसूस कराया उतना ही असली भी। यह एक मजेदार कंट्रास्ट (विरोधाभास) है लेकिन आखिर में आप यही सवाल पूछेंगे कि इसने रिक के विरोधियों के लिए कितना किया।

लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications